UP Police Constable Result जारी, 174316 उम्मीदवार पास, कटऑफ 214 के पार

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 21-11-2024
UP Police Constable Result released, 174316 candidates passed, cutoff crossed 214 file photo
UP Police Constable Result released, 174316 candidates passed, cutoff crossed 214 file photo

 

आवाज द वाॅयस/नई दिल्ली

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.परीक्षा में सफल हुए 174316 उम्मीदवारों का चयन किया गया है, जिनका कुल वैकेंसी संख्या 60,244 का 2.5 गुना है.उम्मीदवार अपने परिणाम को यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं.

इस परीक्षा में अनारक्षित वर्ग के लिए कटऑफ 214.04644 रही है.अन्य वर्गों की कटऑफ भी जारी की गई है.जिनके अंक समान थे, उन्हें भी सफल माना गया है.परीक्षा विभिन्न शिफ्टों में आयोजित की गई थी, इसलिए परिणाम को नॉर्मलाइजेशन पद्धति से तैयार किया गया है.

सफल उम्मीदवारों को दिसंबर 2024 के तीसरे सप्ताह में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और शारीरिक मानक परीक्षा (PST) के लिए बुलाया जाएगा.इसके बाद, जो उम्मीदवार DV और PST में सफल होंगे, उन्हें जनवरी 2025के तीसरे सप्ताह में शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा.

कुल पंजीकरण और परीक्षा का विवरण

इस परीक्षा के लिए लगभग 48लाख पंजीकरण हुए थे, जिनमें से करीब 32लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी.परीक्षा 23, 24, 25, 30और 31अगस्त 2024को कुल 10पालियों में आयोजित की गई थी.

UP Police Constable Cut Off - कटऑफ विवरण

अनारक्षित वर्ग: 214.04644

ईडब्ल्यूएस: 187.31758

ओबीसी: 198.99599

एससी: 178.04955

एसटी: 146.73835

महिला उम्मीदवारों के लिए कटऑफ

अनारक्षित: 203.90879

ईडब्ल्यूएस: 180.23366

ओबीसी: 189.39256

एससी: 169.13167

एसटी: 136.02707

UP Police Constable Result Live Updates

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने ट्वीट कर जानकारी दी कि आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के परिणाम और अगले चरणों की जानकारी, जैसे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और शारीरिक मानक परीक्षण, की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है.