शाहनवाज आलम / नई दिल्ली / चेन्नई
फिल्मों में दिखने वाली हवा में उड़ती कार जल्द ही भारत में सड़कों के साथ आसमान में उड़ती दिखाई देगी. इस सपने को जमीन पर उतारने में उत्तर प्रदेश के फुरकान शोएब का बड़ा योगदान है. फुरकान एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार तैयार करने वाली चेन्नई के फर्म विनाटा एरोमोबिलिटी में बतौर चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर कार्य कर रहे हैं.
इसे लेकर उनकी कंपनी विनाटा एयरमोबिलिटी ने केंद्रीय सिविल एविएशन मंत्रालय के सामने प्रेजेंटेशन भी दी है, जिसकी प्रशंसा केंद्रीय सिविल एविएशन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की है. अमेरिकी रिसर्च एवं मीडिया एजेंसी फ्यूचर फ्लाइट ने फुरकान और उनकी टीम की इस उपलब्धि की प्रशंसा की है.
फुरकान शोएब पेशे से एयरोनॉटिकल इंजीनियर हैं. उन्होंने ड्रोन पायलट के लिए प्रशिक्षण लिया है. फुरकान को एयरोस्पेस डिजाइन और यूएवी यानी ड्रोन इंजीनियरिंग में विशेषज्ञता हासिल है. ड्रोन के विभिन्न कंफिगरेशन के रिसर्च और डेवलपमेंट से जुड़े होने के कारण आज विनाटा में वह बतौर चीफ टेक्निकल ऑफिसर कार्यरत है.
विनाटा कंपनी का दावा है कि उनके द्वारा तैयार की जाने वाली यह एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार है. इसका उपयोग आम लोगों और कार्गो के परिवहन के साथ चिकित्सा आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने में अहम रोल अदा करेगी.
कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि विनाटा हाइब्रिड मॉडल फ्लाइंग कार पर सितंबर 2018से काम कर रही है. फुरकान ने फरवरी 2021में कंपनी ज्वाइन किया है. निश्चित ही चीफ टेक्निकल ऑफिसर के तौर पर अपनी जिम्मेवारी निभा रहे है. उनके मार्गदर्शन में ही सारे काम हुए हैं.
कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार 2023तक तैयार हो जाएगी. कंपनी ने हाल में दुनिया के सबसे बड़े हेलिटेक एक्सपो - एक्सेल, लंदन में प्रोटोटाइप फ्लाइंग कार का लांच किया है. तकनीक पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि हाइब्रिड फ्लाइंग कार एक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग मशीन है. इसमें रोटर कॉन्फिगरेशन को-एक्सियल क्वाड-रोटर है.
हाइब्रिड फ्लाइंग कार की खास बातें .
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) September 20, 2021