आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली
जामिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने 16वें इंटर-स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 02 से 12 दिसंबर, 2024 तक अपने विशाल मैदान में किया है. इस टूर्नामेंट का उद्घाटन खेल एवं क्रीड़ा के मानद निदेशक प्रोफेसर नफीस अहमद और उप निदेशक डॉ. मोहम्मद आबिद ने किया.
इस टूर्नामेंट में जामिया स्कूल टीम (ए) और टीम (बी) के साथ-साथ 10 अन्य स्कूलों की टीमें भाग ले रही हैं. इन स्कूलों में रावल इंटरनेशनल स्कूल, गुड समरिटन स्कूल, ब्लू बेल्स इंटरनेशनल स्कूल, जामिया हमदर्द पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल, टैगोर इंटरनेशनल स्कूल, तरुण निकेतन, एसएस निकेतन स्कूल, एंग्लो अरेबिक स्कूल और चिन्मय स्कूल शामिल हैं.
टूर्नामेंट का पहला मैच रावल इंटरनेशनल स्कूल, फरीदाबाद और गुड सेमेरिटन स्कूल, कालकाजी के बीच खेला गया, जिसमें रावल स्कूल ने गुड सेमेरिटन स्कूल को 10 विकेट से हराया. दूसरा मैच जामिया स्कूल टीम (बी) और तरुण निकेतन इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें तरुण निकेतन इंटरनेशनल स्कूल ने मेजबान जामिया स्कूल टीम (बी) को 44 रनों से हराया.
टूर्नामेंट की आयोजन समिति के सदस्य हैं डॉ. अदील अहमद, अमतल सबा, रेहान अहमद, अलाउद्दीन खालिद, नदीम अहमद, अनवर खुर्शीद और डॉ. अब्दुल रजाक जियादिया. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 12 दिसंबर, 2024 को खेला जाएगा.
यह टूर्नामेंट जामिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए एक अच्छा अवसर है जिसमें वे अपने क्रिकेट कौशल का प्रदर्शन कर सकते हैं और अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं.