तालीमी कांफ्रेंस: बच्चों की उच्च शिक्षा और ड्रॉपआउट पर चर्चा

Story by  फरहान इसराइली | Published by  [email protected] | Date 01-12-2024
तालीमी कांफ्रेंस: बच्चों की उच्च शिक्षा और ड्रॉपआउट पर चर्चा
तालीमी कांफ्रेंस: बच्चों की उच्च शिक्षा और ड्रॉपआउट पर चर्चा

 

फरहान इसराइली / जयपुर

जयपुर के शास्त्री नगर स्थित साइंस पार्क ऑडिटोरियम में शनिवार को मदरसा जामिया तय्यबा मेमोरियल स्कूल, नाहरी का नाका के बैनर तले तालीमी कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कई आरएएस और आईएएस अधिकारी, शिक्षाविद, और विद्वान शामिल हुए. सम्मेलन में मुस्लिम समाज की शिक्षा और विकास पर गहन चर्चा की गई.

कांफ्रेंस की अध्यक्षता प्रमुख शिक्षाविद सैय्यद अनवर शाह और रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अशफाक हुसैन ने की. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जयपुर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अभिषेक सिद्ध रहे। साथ ही, हाल ही में आरजेएस परीक्षा में चयनित अधिकारी सना चौहान को सम्मानित किया गया..

JAIPUR

मुख्य अतिथि अशफाक हुसैन ने मुस्लिम समाज के बच्चों और उनके अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया. उन्होंने उच्च शिक्षा की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज के उत्थान का आधार है.

जयपुर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अभिषेक सिद्ध ने अपने संबोधन में बताया कि सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारण, सतत परिश्रम, और आत्मविश्वास जरूरी है. उन्होंने थॉमस अल्वा एडिसन का उदाहरण देते हुए कहा कि 99 बार असफल होने के बावजूद उन्होंने प्रयास जारी रखा और बल्ब का आविष्कार किया.

कार्यक्रम में मदरसा जामिया के होनहार छात्रों का सम्मान भी किया गया. मदरसा के संचालक कारी मोहम्मद इस्हाक ने आगंतुकों और उपस्थित अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन शाहनवाज लाला ने किया.

इस अवसर पर जनमानस न्यूज़ के संपादक डॉ. अब्दुल रहीम ने शिक्षा को समाज सुधार का सबसे बड़ा माध्यम बताते हुए तालीम को बढ़ावा देने की बात कही.कांफ्रेंस में समाज के कई प्रबुद्धजन जैसे नईम रब्बानी, शहजाद खान, डॉ. तनवीर, रजिया सुल्ताना, अमीन कायमखानी, मसूद अख्तर, और रियाज मोहम्मद आदि ने भी भाग लिया.

JAIPUR

कार्यक्रम के दौरान शिक्षा की बेहतरी, बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास, और नागरिक शिष्टाचार सिखाने पर जोर दिया गया. यह कांफ्रेंस समाज में शिक्षा के महत्व और जागरूकता को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ.