शाहनवाज आलम/ नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश सरकार ने राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज में खाली साइंस और मैथ के खाली पदों को भरने का निर्णय लिया है.इसके लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 124 प्रवक्ता के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई तक चलेगी.कैंडिडेट अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है.
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, आयोग ने फिजिक्स के 30, कैमेस्ट्री के 26, बायोलॉजी के 33 और मैथ के 35 पदों को भरा जाएगा.इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है.आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट को तीन से पांच वर्ष तक की छूट दी जाएगी.
आयु की गणना एक जुलाई 2021 के आधार पर की जाएगी.कैंडिडेट का चयन होने पर उनकी तनख्वाह 4800 ग्रेड पे के तहत होगी.यानी कैंडिडेट के हाथ में 50 हजार से अधिक रुपये आएंगे.
प्रवक्ता राजकीय आश्रम पद्धति इण्टर कालेज के लिए पुरुष एवं महिला दोनों अभ्यर्थी पात्र हैं.एक से अधिक विषयों हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थी केवल उसी एक विषय के पद के लिए योग्य माने जायेंगे, जिसके प्रश्नपत्र की परीक्षा में वे सम्मिलित होंगे.
जरूरी योग्यता
अभ्यर्थियों को किसी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध विषय में स्नातकोत्तर उपाधि या समकक्ष अर्हता अवश्य होनी चाहिए.जबकि सरकार ने वैसे कैंडिडेट को तवज्जो देने का निर्णय लिया है जिन्होंने राजकीय प्रशिक्षण विद्यालय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी प्रशिक्षण विद्यालय से एलटी डिप्लोमा या बीटी, या शिक्षाशास्त्र (बीएड उपाधि) में स्नातक उपाधि की हो.
इसके अलावा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी शैक्षिक संस्था में कक्षा छह से कक्षा दस तक के शिक्षण का पांच वर्ष का अनुभव या प्रादेशिक सेना में कम से कम दो वर्ष की अवधि तक सेवा देने वाले को भी तवज्जो दिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया
इस परीक्षा में सफल होने के लिए कैंडिडेट को दो चरणों की परीक्षा में शामिल होना होगा.प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने के बाद मुख्य परीक्षा ली जाएगी। और फिर दोनों परीक्षाओं के अंक को मिलाकर मेरिट तैयार की जाएगी और अंतिम चयन किया जाएगा.