ऑप्टम ने जामिया के 12 छात्रों को 18 लाख वार्षिक पैकेज पर किया चयन

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 16-10-2024
Optum selected 12 students of Jamia on an annual package of Rs 18 lakh
Optum selected 12 students of Jamia on an annual package of Rs 18 lakh

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट सेल ने गर्वपूर्वक घोषणा की है कि प्रतिष्ठित कंपनी ऑप्टम ने जामिया के बी.टेक (कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन) और एमसीए के बारह होनहार छात्रों का चयन किया है.

 इन छात्रों को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट एसोसिएट्स के रूप में नियुक्त किया जाएगा, और उन्हें 18 लाख रुपये प्रति वर्ष का प्रभावशाली पैकेज प्रदान किया गया है.छात्रों की इस सफलता ने उनके अद्वितीय कौशल और कड़ी मेहनत को साबित किया है। यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट सेल लगातार अपने छात्रों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण और प्लेसमेंट के अवसर प्रदान करने के लिए समर्पित है, जिससे वे अपने करियर में उत्कृष्टता हासिल कर सकें.

प्लेसमेंट सेल की मानद निदेशक प्रो. रहेला फारूकी ने छात्रों को इस उल्लेखनीय सफलता पर बधाई दी और उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपनी टीम के सभी सदस्यों, उप निदेशक प्रो. सबा खान, प्रो. रेहान खान सूरी, सबा कलाम, इमाद खान, मोहम्मद रजिक, शकूर और राशिद को इस प्लेसमेंट प्रक्रिया के सफल समन्वयन में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया.

जामिया मिल्लिया इस्लामिया को अपने छात्रों की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर गर्व है और उनकी भविष्य की सफलताओं की कामना करती है.