आवाज द वाॅयस / दिल्ली
जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) की गर्ल्स बास्केटबॉल टीम ने 'बिट्स ओपन स्पोर्ट्स मीट-2024' का खिताब अपने नाम कर लिया. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन 18 से 22 सितंबर, 2024 के बीच बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बिट्स) - पिलानी द्वारा किया गया था, जिसमें कुल 14 टीमों ने हिस्सा लिया.
फाइनल मुकाबले में जेएमआई टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज की टीम को पराजित किया. टूर्नामेंट जीतने का गौरव प्राप्त किया. जेएमआई की खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल कौशल और टीमवर्क का प्रदर्शन किया, जिससे उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.
जेएमआई के कार्यवाहक कुलपति प्रो. मोहम्मद शकील ने टीम की इस अद्वितीय उपलब्धि के लिए बधाई दी. उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना की. उन्होंने टीम को भविष्य के प्रयासों में और भी सफलता प्राप्त करने की शुभकामनाएं दीं.