आवाज द वाॅयस/नई दिल्ली
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2025 सत्र 1 का रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया है.उम्मीदवार अबjeemain.nta.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.JEE Main 2025 के सत्र 1 के लिए परीक्षा 22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी को दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी.परीक्षा के फाइनल आंसर की भी 9 फरवरी, 2025 को जारी की गई थी.अब NTA किसी भी समय आज (12 फरवरी) रिजल्ट घोषित कर सकता है.
JEE Main 2025 सत्र 1 रिजल्ट
NTA ने आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया है.उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए जेईई मेन रिजल्ट लॉगिन लिंक पर जा सकते हैं.रिजल्ट जारी होते ही, टॉपर्स की सूची भी वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी.
JEE Main 2025 रिजल्ट डाउनलोड करने का तरीका
JEE Main रिजल्ट में क्या होगा शामिल
रिजल्ट में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों का विवरण और उनके समग्र प्रतिशत अंक की जानकारी दी जाएगी.इसमें भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के विषयों के लिए NTA प्रतिशत अंक और कुल प्रतिशत अंक का उल्लेख होगा.
JEE Main 2025 कटऑफ
जेईई मेन 2025 की कटऑफ प्रतिशताइल एनटीए अप्रैल में सत्र 2 के परिणाम के साथ जारी करेगा.विभिन्न श्रेणियों के लिए अपेक्षित कटऑफ इस प्रकार हो सकते हैं:
स्मरणीय
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद उसे सुरक्षित रखें, क्योंकि काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान इसकी आवश्यकता होगी.