MANUU में उर्दू से MBA और M.Com में प्रवेश शुरू, 13 मई और 4 जून last date

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 17-04-2025
Admission to MBA and M.Com through Urdu medium begins in MANUU, last date is 13 May and 4 June, file photo
Admission to MBA and M.Com through Urdu medium begins in MANUU, last date is 13 May and 4 June, file photo

 

आवाज द वाॅयस/ हैदराबाद

उर्दू भाषी विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करते हुए, मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय (MANUU) ने सत्र 2025-26 के लिए एमबीए (MBA) और एम.कॉम (M.Com) पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है.

विश्वविद्यालय द्वारा यह अनूठी पहल उन छात्रों के लिए है जो उर्दू माध्यम से उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं और व्यावसायिक दुनिया में कदम रखना चाहते हैं.

उर्दू माध्यम से MBA: रोजगार की दिशा में एक सशक्त पहल

MANUU ने वर्ष 2004 में उर्दू माध्यम से एमबीए कार्यक्रम की शुरुआत की थी. तब से लेकर अब तक, इस कोर्स से स्नातक करने वाले कई छात्र भारत और विदेशों में विभिन्न कंपनियों में सफलतापूर्वक रोजगार प्राप्त कर चुके हैं.

प्रबंधन और वाणिज्य विभाग के प्रमुख प्रो. मोहम्मद अब्दुल अज़ीम के अनुसार, भले ही पढ़ाई का माध्यम उर्दू है, लेकिन छात्रों को अंग्रेज़ी, व्यक्तित्व विकास, और अन्य कौशल आधारित विषयों में भी दक्ष बनाया जाता है. यह कोर्स AICTE द्वारा अनुशंसित पाठ्यक्रम के अनुसार संचालित होता है, जिससे इसकी प्रामाणिकता और गुणवत्ता सुनिश्चित होती है.

उर्दू भाषा: बाधा नहीं, एक माध्यम

प्रो. अज़ीम ने बताया कि MANUU के पूर्व छात्रों ने यह सिद्ध किया है कि उर्दू माध्यम से पढ़ाई करने से करियर की राह में कोई रुकावट नहीं आती. इन छात्रों ने उद्यमिता, प्रबंधन, और कॉर्पोरेट क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.

प्रवेश के लिए पात्रता

MBA कार्यक्रम में प्रवेश के लिए उम्मीदवार का किसी भी विषय में स्नातक (50% अंकों के साथ) उत्तीर्ण होना आवश्यक है. इसके साथ ही उर्दू को विषय/भाषा के रूप में 10वीं, 12वीं, स्नातक या समकक्ष मदरसा पाठ्यक्रमों में पढ़ा गया हो, या फिर शिक्षा का माध्यम उर्दू रहा हो, जिसे MANUU द्वारा मान्यता प्राप्त हो.

MBA कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 13 मई 2025 निर्धारित की गई है.

एम.कॉम में प्रवेश की सुविधा

MANUU का वाणिज्य विभाग मेरिट आधारित M.Com कार्यक्रम भी संचालित करता है, जिसमें प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 जून 2025 है. इसके अलावा विभाग B.Com (ऑनर्स/रिसर्च) जैसे अंडरग्रेजुएट कोर्स भी प्रदान कर रहा है.

संपर्क और जानकारी

इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल https://manuu.edu.in/Regular-Admissions पर कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए संपर्क नंबरों पर बात की जा सकती है:

📞 9849325765
📞 9700911532

यह पहल उर्दू भाषी छात्रों के लिए उच्च शिक्षा और प्रोफेशनल करियर की दिशा में एक नई राह खोल रही है, जिससे वे अपनी मातृभाषा में शिक्षा प्राप्त कर प्रतिस्पर्धी दुनिया में आत्मविश्वास के साथ कदम रख सकें.