मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रमों में प्रवेश 30 सितंबर को बंद

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 25-09-2024
Admission to distance education courses of Maulana Azad National Urdu University closed on September 30
Admission to distance education courses of Maulana Azad National Urdu University closed on September 30

 



हैदराबाद

मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2024 है.सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (CDOE) के निदेशक प्रभारी प्रोफेसर गुलफिशान हबीब के अनुसार, ई-प्रॉस्पेक्टस और ऑनलाइन आवेदन पत्र manuu.edu.in/dde (प्रवेश पोर्टल: manuuadmission.samarth.edu.in) पर उपलब्ध है और प्रवेश शुल्क का भुगतान 10 अक्टूबर, 2024 तक किया जा सकता है.

एम.ए. (उर्दू, हिंदी, अंग्रेजी, अरबी, इतिहास और इस्लामी अध्ययन), बी.ए., बी.कॉम., बी.एससी. (जीवन विज्ञान), बी.एससी. (भौतिक विज्ञान) में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं. डिप्लोमा इन (पत्रकारिता एवं जनसंचार, अंग्रेजी पढ़ाना, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा, विद्यालय नेतृत्व एवं प्रबंधन तथा रोजगार कौशल), अंग्रेजी के माध्यम से उर्दू में प्रवीणता में प्रमाण पत्र तथा कार्यात्मक अंग्रेजी में प्रमाण पत्र.

अधिक जानकारी के लिए, छात्र सहायता इकाई (एसएसयू) हेल्पलाइन 040-23008463 या 040-23120600 (एक्सटेंशन 2207 एवं 2208) पर संपर्क करें. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए नई दिल्ली, कोलकाता, बैंगलोर, मुंबई, पटना, दरभंगा, भोपाल, श्रीनगर, रांची, अमरावती, हैदराबाद, जम्मू, नूह, वाराणसी और लखनऊ में स्थित MANUU क्षेत्रीय केंद्रों/उप-क्षेत्रीय केंद्रों से भी संपर्क कर सकते हैं.