Fri Apr 04 2025 4:29:15 PM
  • Follow us on
  • Subcribe

अफगानिस्तान में दो आईएस आतंकवादी मारे गए, एक गिरफ्तार

Story by  एटीवी | Published by  rakesh@awazthevoice.in | Date 09-04-2023
अफगानिस्तान में दो आईएस आतंकवादी मारे गए, एक गिरफ्तार
अफगानिस्तान में दो आईएस आतंकवादी मारे गए, एक गिरफ्तार

 

काबुल. अफगानिस्तान के निमरोज प्रांत में रविवार को आईएस के दो आतंकवादी मारे गए, जबकि एक अन्य आतंकी को गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. सूचना और संस्कृति के प्रांतीय निदेशक मुफ्ती हबीबुल्लाह एलहम ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ के साथ बातचीत के दौरान यह पुष्टि की.

उन्होंने कहा कि विशेष बलों की इकाइयों ने आज सुबह जरांज शहर में पुलिस जिला 3 के सैयदाबाद इलाके में खवरेज (आईएस समूह के संदर्भ में) के एक ठिकाने पर हमला किया जिसमें दो विद्रोही (आतंकी) मारे गए और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी ने कहा कि अभियान के दौरान किसी भी सुरक्षाकर्मी और नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा है. अधिकारी ने आगे कहा कि सुरक्षाबलों ने अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीते एक हफ्ते में आईएस के ठिकानों के खिलाफ अफगान बलों द्वारा शुरू किया गया यह चौथा ऑपरेशन है. अधिकारियों के अनुसार, इससे पहले, सुरक्षा बलों ने उत्तरी मजार-ए-शरीफ, पूर्वी चारिकर और पश्चिमी हेरात शहरों में आईएस के ठिकानों पर छापे मारे थे. इस दौरान सुरक्षाबलों ने आईएस से जुड़े कई विद्रोही को मार गिराया. 

ये भी पढ़ें

एक भारतीय मुसलमान का असदुद्दीन ओवैसी के नाम एक खुला पत्र