पाकिस्तान के साथ व्यापार फिर से शुरू करने पर कोई बातचीत नहीं हुई : जयशंकर

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 23-01-2025
S Jaishankar
S Jaishankar

 

वाशिंगटन. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि भारत के साथ व्यापार फिर से शुरू करने पर पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत नहीं हुई है.

जयशंकर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘पिछले साल के बाद से पाकिस्तान के साथ व्यापार पर कोई बातचीत नहीं हुई है और न ही उनकी तरफ से कोई पहल हुई है.’’ उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के साथ व्यापार कभी नहीं रोका और इस संबंध में निर्णय पाकिस्तान सरकार ने 2019 में लिया.

जयशंकर ने कहा, “शुरू से ही हमारी दिलचस्पी थी कि भारत को सबसे पसंदीदा राष्ट्र का दर्जा मिले. हम पाकिस्तान को एमएफएन का दर्जा देते थे. लेकिन उन्होंने हमें वही दर्जा नहीं दिया.”

इमरान खान के नेतृत्व वाली तत्कालीन पाकिस्तान सरकार ने अगस्त 2019 में भारत द्वारा अपने संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के जवाब में सभी द्विपक्षीय व्यापार को निलंबित कर दिया था, जिसने तत्कालीन राज्य जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा दिया था.

इस्लामाबाद ने नई दिल्ली के साथ अपने राजनयिक संबंधों को भी कम कर दिया था.