आतंकी मसूद अजहर को दिल का दौरा पड़ा

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 26-12-2024
 Masood Azhar
Masood Azhar

 

नई दिल्ली. भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादी और जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को दिल का दौरा पड़ा है. मसूद अजहर अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में आतंकवादियों को प्रशिक्षण दे रहा था. वहीं पर उसे दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उसे इलाज के लिए पाकिस्तान लाया गया. आतंकवादी मसूद अजहर को खोस्त प्रांत के गुरबाज इलाके के रास्ते विशेष एम्बुलेंस से पाकिस्तान लाया गया है. मसूद अजहर फिलहाल कराची के आर्मी अस्पताल में भर्ती है और वहां कड़ी सुरक्षा के बीच उसका इलाज चल रहा है. मसूद को कराची से रावलपिंडी या इस्लामाबाद के किसी बड़े अस्पताल में ले जाने की भी चर्चा है.

जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को भारत में कई आतंकवादी हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है. भारत ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कई बार मसूद को पाकिस्तान में सुरक्षित पनाह मिलने का मुद्दा भी उठाया है.

मसूद भारत पर आतंकवादी हमलों में शामिल रहा है. अजहर, जिसे 2019 के पुलवामा आतंकी हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है, को उसी वर्ष संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा वैश्विक आतंकवादी नामित किया गया था. फिर 2022 में पाकिस्तान के तत्कालीन विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के हवाले से कहा गया कि अजहर अफगानिस्तान भाग गया है. हालांकि, ऐसी तस्वीरें और रिपोर्टें बार-बार सामने आ रही हैं, जिनसे पता चलता है कि मसूद पाकिस्तान में अपनी गतिविधियाँ जारी रखे हुए है. मसूद पर 2001 में भारतीय संसद पर आतंकवादी हमले की साजिश रचने का भी आरोप है.