ईरान में आतंकवादी हमला, तीन सीमा रक्षकों की मौत, एक नागरिक घायल

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 14-09-2024
Terrorist attack in Iran, three border guards killed, one civilian injured
Terrorist attack in Iran, three border guards killed, one civilian injured

 

तेहरान. ईरान के दक्षिण-पूर्वी प्रांत सिस्तान और बलूचिस्तान में आतंकवादी हमले में तीन ईरानी सीमा रक्षकों की मौत हो गई और एक नागरिक घायल हो गया.  मिरजावेह काउंटी में एक पेट्रोल पंप पर एक अधिकारी अमीन नारोई, सैनिक परसा सूजानी और अमीर इब्राहिमजादेह ईंधन भरवा रहे थे. इसी दौरान कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने उन पर फायरिंग कर दी, जिसमें तीनों की मौत हो गई. जबकि एक नागरिक घायल हुआ है.

प्रांतीय राजधानी ज़ाहेदान के अभियोजक एम. शम्साबादी ने बताया कि यह घटना गुरुवार शाम को हुई और घायल नागरिक घटनास्थल पर मौजूद था. हमले के तुरंत बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और खुफिया एजेंसियों ने बंदूकधारियों की पहचान शुरू कर दी है.

ईरान द्वारा आतंकवादी संगठन घोषित किए गए जैश अल-जुल्म ने गुरुवार रात बयान जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली. जैश अल-जुल्म हाल के वर्षों में ईरानी सुरक्षाबलों और नागरिकों के खिलाफ कई हमलों में शामिल रहा है. 

 

ये भी पढ़ें :   वक्फ संशोधन बिल से गरीब मुसलमानों को मिलेगा फायदा: सैयद शहजादी
ये भी पढ़ें :   हिन्दी दिवस पर विशेष: हिन्दी पत्रकारिता और आज का समाज
ये भी पढ़ें :   हिंदी के जानेमाने लेखक, कथाकार असग़र वजाहत
ये भी पढ़ें :   हिंदी दिवसः हिंदी साहित्य के चार स्तंभ
ये भी पढ़ें :   हिन्दी साहित्य में बिहार के मुस्लिम साहित्यकारों का योगदान