श्रीलंका के नए मंत्रिमंडल ने शपथ ली

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 18-11-2024
Sri Lanka's new cabinet sworn in
Sri Lanka's new cabinet sworn in

 

कोलोमो

श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के समक्ष सोमवार सुबह कोलंबो स्थित राष्ट्रपति सचिवालय में 21 कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली.
 
कार्यक्रम में यह घोषणा की गई कि उप-मंत्रियों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी.
 
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 21 सितंबर को राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद दिसानायके ने हरिनी अमरसूर्या और विजिता हेराथ की कैबिनेट के साथ शासन किया.
 
14 नवंबर को हुए संसदीय चुनाव में नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) के 159 सांसदों में से नए कैबिनेट मंत्रियों का चयन किया गया.
 
आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली की शुरुआत के बाद से यह पहली बार है जब किसी राजनीतिक दल ने संसद में दो-तिहाई बहुमत हासिल किया है.
 
नए मंत्रिमंडल में अमरसूर्या प्रधानमंत्री के रूप में काम करते रहे और हेराथ को फिर से विदेश मामलों, विदेशी रोजगार और पर्यटन मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया.
 
नए मंत्रिमंडल को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि लोगों ने श्रीलंका की राजनीतिक और आर्थिक दिशा बदलने के लिए सितंबर और नवंबर में दो बार एनपीपी को वोट दिया है.
 
उन्होंने कहा कि लोगों ने एनपीपी पर उनकी नीतियों और पार्टी सदस्यों की ईमानदारी के आधार पर भरोसा जताया है और अब से लोग एनपीपी का मूल्यांकन सरकार के रूप में उनके प्रदर्शन के आधार पर करेंगे.
 
दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका के लोगों ने जातीय और धार्मिक विभाजनों से ऊपर उठकर उन्हें वोट दिया है और वे लोगों के अधिकारों की रक्षा और उन्हें बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.