पाकिस्तान में मजहबी शोधार्थी की गोली मारकर हत्या

Story by  रावी | Published by  [email protected] | Date 10-04-2025
Religious researcher shot dead in Pakistan
Religious researcher shot dead in Pakistan

 

पेशावर

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अज्ञात हमलावरों ने एक मजहबी शोधार्थी कारी ऐजाज आबिद की गोली मारकर हत्या कर दी.पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कारी ऐजाज आबिद 'अहले-ए-सुन्नत वल जमात' और 'इंटरनेशनल ख़त्म-ए-नबुव्वत मूवमेंट' के प्रमुख थे। उन्हें सोमवार को खैबर जिले से सटे पश्त खारा इलाके में निशाना बनाया गया था.गंभीर रूप से घायल आबिद की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

अधिकारी ने बताया कि हमले में उनका साथी कारी शाहिदुल्लाह भी घायल हुआ है.उसका इलाज चल रहा है.पुलिस के अनुसार, यह लक्षित हत्या का मामला प्रतीत होता है.मौके से 30 बोर की गोली के कई खोखे बरामद हुए हैं.अधिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में आतंकवाद की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और आरोपियों की तलाश जारी है.