प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस में शिवसागर रामगुलाम और अनिरुद्ध जगन्नाथ को श्रद्धांजलि की अर्पित

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 11-03-2025
Prime Minister Modi paid tribute to Shivsagar Ramgoolam and Aniruddha Jugnauth in Mauritius
Prime Minister Modi paid tribute to Shivsagar Ramgoolam and Aniruddha Jugnauth in Mauritius

 

पोर्ट लुईस. मॉरीशस पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी पोर्ट लुईस में सर शिवसागर रामगुलाम बॉटनिकल गार्डन में देश के प्रथम प्रधानमंत्री और संस्थापक सर शिवसागर रामगुलाम को श्रद्धांजलि अर्पित की.  

बॉटेनिक गार्डन को पहले रॉयल बॉटेनिक गार्डन, पैम्पलेमौसेस के नाम से जाना जाता था. इसकानाम सितंबर 1988 में सर शिवसागर रामगुलाम की 88वीं जयंती पर बदल दिया गया, जो मॉरीशस के गवर्नर जनरल भी थे.

प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति एवं पूर्व प्रधानमंत्री सर अनिरुद्ध जगन्नाथ को श्रद्धांजलि भी अर्पित की.

पीएम मोदी दो दिवसीय मॉरीशस यात्रा पर मंगलवार को पोर्ट लुईस पहुंचे. सर शिवसागर रामगुलाम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने पीएम मोदी का माला पहनाकर स्वागत किया.

भारतीय समुदाय की तरफ से पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. समुदाय की महिलाओं ने ‘गीत गवई’ नामक पारंपरिक बिहारी सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से उनका सम्मान किया.

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "मॉरीशस में भारतीय समुदाय द्वारा किए गए गर्मजोशी भरे स्वागत से मैं बहुत प्रभावित हूं. भारतीय विरासत, संस्कृति और मूल्यों से उनका गहरा जुड़ाव वाकई प्रेरणादायक है. इतिहास और दिल का यह बंधन पीढ़ियों से चला आ रहा है."

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, "मॉरीशस में अविस्मरणीय स्वागत से बहुत अभिभूत हूं. यहां की संस्कृति में भारतीयता किस तरह रची-बसी है, उसकी पूरी झलक 'गीत-गवई' में देखने को मिली. हमारी भोजपुरी भाषा मॉरीशस में जिस तरह से फल-फूल रही है, वह हर किसी को गौरवान्वित करने वाली है."

प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को देश के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. भारतीय नौसेना के एक जहाज के साथ भारतीय रक्षा बलों की एक टुकड़ी भी समारोह में भाग लेगी.

यह प्रधानमंत्री मोदी की 2015 के बाद पहली मॉरीशस यात्रा है. प्रधानमंत्री मोदी की वर्तमान यात्रा से विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूती मिलने की उम्मीद है.