संक्रमण की रोकथाम साझा जिम्मेदारी, हम उस दिशा में कर रहे काम: हाजी मोहम्मद इशाम, मंत्री ब्रुनेई

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 14-10-2024
 Haji Mohammad Isham
Haji Mohammad Isham

 

बंदर सेरी बेगावान. ब्रुनेई के स्वास्थ्य मंत्री हाजी मोहम्मद इशाम ने कहा कि संक्रमण की रोकथाम के लिए साझेदारी को मजबूत करना एक साझा जिम्मेदारी है. मंत्री ने कहा, ''स्वास्थ्य सेवा संस्थानों, सरकार, गैर-लाभकारी संगठनों और समुदायों के बीच साझेदारी बनाकर हम एक ऐसा नेटवर्क तैयार कर सकते हैं जो संक्रमण की रोकथाम पर तेजी से काम कर सके.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्थानीय दैनिक बोर्नियो बुलेटिन के हवाले से बताया कि मंत्री ने ब्रुनेई में अंतर्राष्ट्रीय संक्रमण रोकथाम सप्ताह के दौरान कहा कि संक्रमण ट्रेंड्स की निगरानी के लिए रैपिड डायग्नोस्टिक, एडवांस डिसइन्फेक्शन मेथड्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी नई प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल किया जा सकता है. जो इस दिशा में आगे बढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.

ब्रुनेई एक तेल समृद्ध दक्षिण पूर्व एशियाई देश है जो बोर्नियो द्वीप के उत्तरी भाग में स्थित है, जिसमें लगभग 340,000 लोग रहते हैं. यहां हेल्थकेयर और बुजुर्गों की देखभाल के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं. 

 

ये भी पढ़ें :   यूनानी चिकित्सा शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग, डॉ. सैयद फारूक बोले- हमारी जिम्मेदारी है गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा
ये भी पढ़ें :   मुफ्ती अहमद हसन : जिनके इलाज ने दी सर्जरी को मात, आज भी ज़िंदा है उनकी विरासत