राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आईवीएफ की पहुंच बढ़ाने के लिए कार्यकारी आदेश पर किए हस्ताक्षर

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 19-02-2025
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आईवीएफ की पहुंच बढ़ाने के लिए कार्यकारी आदेश पर किए हस्ताक्षर
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आईवीएफ की पहुंच बढ़ाने के लिए कार्यकारी आदेश पर किए हस्ताक्षर

 

वॉशिंगटन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (स्थानीय समयानुसार) को इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) की पहुंच को बढ़ाने और इसके उच्च खर्च को कम करने के उद्देश्य से एक कार्यकारी आदेश (Executive Order) पर हस्ताक्षर किए.

व्हाइट हाउस का बयान

व्हाइट हाउस ने एक फैक्टशीट जारी कर कहा,
"आज, राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप ने अमेरिकी नागरिकों के लिए इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) की पहुंच का विस्तार करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए. यह आदेश IVF उपचार की पहुंच सुनिश्चित करने और इसके खर्च को कम करने के लिए नीति संबंधी सिफारिशें तैयार करने का निर्देश देता है."

बयान में आगे कहा गया,
"इस आदेश के तहत मौजूदा नीतियों की समीक्षा की जाएगी, जिनमें वे नीतियां भी शामिल हैं जो IVF उपचार की लागत को बढ़ा रही हैं और जिन्हें नए कानूनों की आवश्यकता हो सकती है. यह आदेश यह स्वीकार करता है कि परिवार निर्माण (फैमिली फॉर्मेशन) का महत्व है और हमारी राष्ट्रीय सार्वजनिक नीति को उन माता-पिताओं के लिए इसे आसान बनाना चाहिए जो संतान सुख की कामना रखते हैं."

IVF की लागत और अमेरिका में गिरती जन्म दर

व्हाइट हाउस फैक्टशीट के अनुसार, IVF उपचार की लागत प्रति चक्र 12,000 अमेरिकी डॉलर से 25,000 अमेरिकी डॉलर तक हो सकती है और कई मामलों में गर्भधारण के लिए एक से अधिक चक्रों की आवश्यकता होती है.

इसके अलावा, अमेरिकी स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग (HHS) के आंकड़ों के अनुसार,

  • 2021 में IVF से 85,000 से अधिक शिशुओं का जन्म हुआ.
  • अमेरिका की कुल प्रजनन दर ऐतिहासिक रूप से गिरावट पर है.
  • 2022 से 2023 के बीच जन्म दर में 3% की गिरावट आई.
  • 2014 से 2020 तक यह दर हर साल 2% कम होती रही.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव का बयान

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट ने इस कार्यकारी आदेश की सराहना की और कहा कि यह IVF को अधिक सुलभ बनाने, जेब से खर्च (Out-of-Pocket Costs) कम करने और स्वास्थ्य योजनाओं में सुधार करने की नीति सिफारिशों को निर्देशित करता है.

राष्ट्रपति ट्रंप के इस कदम को अमेरिका में गिरती जन्म दर और बढ़ती प्रजनन संबंधी जटिलताओं के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण निर्णय माना जा रहा है.