गाजा के जबालिया में इजरायली हमले में 21 महिलाओं समेत 33 की मौत

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 19-10-2024
33 people including 21 women killed in Israeli attack in Jabalia, Gaza
33 people including 21 women killed in Israeli attack in Jabalia, Gaza

 

आवाज द वाॅयस / रियाद

फिलिस्तीनी गाजा पट्टी में जबालिया शरणार्थी शिविर पर इजरायली हमले में 21 महिलाओं सहित 33 लोग मारे गए.18 अक्टूबर शाम को इजरायली सैनिकों ने जबालिया में कई घरों पर हमला कर दिया.हमास-नियंत्रित गाजा सरकार के मीडिया कार्यालय ने हताहतों की संख्या की सूचना दी. संगठन ने आशंका जताई है कि मरने वालों की संख्या 50 से ज्यादा हो सकती है.

कई लोग मलबे में फंसे हुए हैं. इसके अलावा इन हमलों में 85 लोग घायल हो गए. इनमें से कुछ की हालत गंभीर है.जबालिया में एक दिन में इतनी महिलाओं की मौत पर कब्ज़ा करने वाले इसराइल ने कोई टिप्पणी नहीं की है.

जबालिया गाजा के उत्तरी भाग में स्थित है। इजराइल पिछले दो हफ्तों से वहां बड़े पैमाने पर हमले कर रहा है. हमास के लड़ाके शरणार्थी शिविर में फिर से इकट्ठा हो गए. उन्होंने वहां नागरिक सरकार की पुनः स्थापना का भी समर्थन किया.

हमास और इजराइल के बीच युद्ध पिछले साल 7 अक्टूबर को शुरू हुआ था. उस दिन, हमास के लड़ाकों ने इज़राइल में विभिन्न अवैध बस्तियों पर हमला किया. उस समय वे लगभग 250 लोगों को पकड़कर गाजा ले आये और 1,200 लोगों की हत्या कर दी.

हमास के इस हमले के जवाब में इसी दिन इजराइल ने गाजा पर बड़ा हमला कर दिया. पिछले एक साल से जारी उनकी अंधाधुंध क्रूरता में लगभग 43,000 फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं. इसके अलावा 100,000 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.