पाकिस्तानः पुलिस ने पीटीआई के गौहर खान और रऊफ हसन को किया गिरफ्तार

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 22-07-2024
Pakistan: Police arrest PTI's Gauhar Khan and Rauf Hasan
Pakistan: Police arrest PTI's Gauhar Khan and Rauf Hasan

 

इस्लामाबाद. पार्टी नेता शिबली फराज के अनुसार, इस्लामाबाद पुलिस ने सोमवार को पीटीआई सचिवालय में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष बैरिस्टर गौहर खान और सूचना सचिव रऊफ हसन को गिरफ्तार किया.

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तारियों के बाद, विपक्षी पार्टी ने कानून प्रवर्तन की आलोचना की और उन पर कानूनी प्रक्रियाओं का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘‘यह बिल्कुल शर्मनाक है कि कैसे इस्लामाबाद पुलिस इस देश के हर कानून का पूरी तरह से मजाक उड़ा रही है और उसकी अवहेलना कर रही है. पाकिस्तान में जंगल का कानून राज कर रहा है!’’

इसके अलावा, पीटीआई ने उल्लेख किया कि पुलिस ने ऑपरेशन के दौरान पार्टी सचिवालय से कंप्यूटर और अन्य सामान जब्त किए. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के वकील अली एजाज बुट्टर ने भी इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि बैरिस्टर गौहर अली खान और सूचना सचिव रऊफ हसन को ‘इस्लामाबाद पुलिस ने पार्टी के कार्यालय से गिरफ्तार किया है.’

बुट्टर ने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, ‘‘मुझे अभी पार्टी के कार्यालय से एक कॉल आया है जिसमें बताया गया है कि 300 से 400 पुलिसकर्मी पार्टी के कार्यालय पहुंचे और पीटीआई के अध्यक्ष बैरिस्टर गौहर और सूचना सचिव रऊफ हसन को गिरफ्तार कर लिया.’’

पीटीआई ने एक्स प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें पार्टी के मुख्य मुख्यालय के बाहर कई पुलिस वाहन और कुछ अधिकारी दिखाई दे रहे हैं. अपने बयान में, पीटीआई ने कहा, ‘‘शायद एक दिन आईजी इस्लामाबाद, कठपुतली सरकार पाकिस्तान की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के पीछे जाने के बजाय वास्तविक अपराधियों को रोकने और पकड़ने के लिए अधिकारियों के ऐसे बड़े समूहों को तैनात करेगी.’’

पीटीआई नेता खुर्रम शेर जमान ने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारी पार्टी के कार्यालय से दस्तावेज और उपकरण जब्त कर रहे थे. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘हमें बताया गया है कि उन्होंने कर्मचारियों को एक कमरे में बंद कर दिया है और जेल वैन के आने का इंतजार कर रहे हैं तथा कंप्यूटर और महत्वपूर्ण दस्तावेज ले गए हैं.’’

 

ये भी पढ़ें :   मदरसा सुधार कार्यक्रम के जरिए गैर-सरकारी संगठन ला रहे हैं मदरसों की पढ़ाई में बदलाव
ये भी पढ़ें :   पेरिस ओलंपिक 2024: सशस्त्र बल के मोहम्मद अनस, अजमल और अबूबकर से पदक की उम्मीदें
ये भी पढ़ें :   लिलिपुट फ़ारूक़ी: मिर्ज़ापुर के दद्दा त्यागी से बॉलीवुड की बुलंदियों तक