ईरान के बंदरगाह शहर बंदर अब्बास में भीषण विस्फोट, आग लगी

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 26-04-2025
Massive explosion and fire in Iran's port city of Bandar Abbas
Massive explosion and fire in Iran's port city of Bandar Abbas

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
ईरान के बंदरगाह शहर बंदर अब्बास में शनिवार को भीषण विस्फोट हुआ जिससे घटनास्थल पर आग लग गई। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी.
 
खबर में कहा गया कि ऐसा लगता है कि यह धमाका शहर के राजई बंदरगाह पर हुआ और यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घटना में कोई हताहत हुआ है या नहीं.
 
सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में काले धुएं का गुबार दिखा.
 
अधिकारियों ने अभी विस्फोट के कारणों की जानकारी नहीं दी है.
 
राजई बंदरगाह ईरान का एक प्रमुख बंदरगाह है.