इस्तांबुल में 6.2 तीव्रता का भूकंप, इमारतें हिलीं, लोगों में दहशत का माहौल

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 24-04-2025
6.2 magnitude earthquake in Istanbul, buildings shook, people in panic
6.2 magnitude earthquake in Istanbul, buildings shook, people in panic

 

इस्तांबुल

– तुर्किये की आर्थिक राजधानी इस्तांबुल में बुधवार को 6.2 तीव्रता का जोरदार भूकंप महसूस किया गया, जिससे शहर की इमारतें हिल गईं और लोगों में भारी दहशत फैल गई। हालांकि अभी तक किसी बड़े नुकसान या जनहानि की सूचना नहीं मिली है.

तुर्किये की आपदा और आपात प्रबंधन एजेंसी (AFAD) के अनुसार, भूकंप दोपहर 12:49 बजे आया और इसका केंद्र इस्तांबुल से लगभग 40 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में मरमारा सागर में था.‘यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे’ (USGS) के अनुसार, भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर मापी गई.

भूकंप के झटके न केवल इस्तांबुल बल्कि टेकिरदाग, यालोवा, बुर्सा, बालिकेसिर और दक्षिण में करीब 550 किलोमीटर दूर स्थित इजमिर तक महसूस किए गए. भूकंप के बाद कई आफ्टरशॉक्स भी दर्ज किए गए, जिनमें से एक की तीव्रता 5.3 रही.

AFAD ने बताया कि भूकंप के समय तुर्किये में सार्वजनिक अवकाश था और कई बच्चे सड़कों पर त्योहार मना रहे थे। जैसे ही झटके महसूस हुए, लोग दहशत में घरों और इमारतों से बाहर निकलकर खुले स्थानों की ओर भागे। अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की कि वे फिलहाल इमारतों से दूर रहें और सतर्क रहें.

स्थानीय मीडिया चैनल एनटीवी के अनुसार, इस्तांबुल के ऐतिहासिक फतह जिले में एक पुरानी इमारत ढह गई है. इसी इलाके में विश्वविख्यात 'ब्लू मस्जिद' और 'हागिया सोफिया' मस्जिद भी स्थित हैं, हालांकि इन ऐतिहासिक स्थलों को नुकसान की कोई खबर नहीं है/

गौरतलब है कि तुर्किये में फरवरी 2023 में भी 7.8 तीव्रता का भीषण भूकंप आया था, जिसमें 53,000 से अधिक लोगों की जान चली गई थी और हजारों इमारतें जमींदोज हो गई थीं। उस त्रासदी में पड़ोसी सीरिया में भी 6,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी.

हालिया भूकंप ने तुर्किये के लोगों की उस भयावह याद को एक बार फिर ताजा कर दिया है. प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है.