‘बम की धमकी‘ के बाद भारतीय विमान को तुर्की की ओर मोड़ा गया

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 07-09-2024
Vistara Airlines
Vistara Airlines

 

अंकारा. विस्तारा एयरलाइंस ने शुक्रवार को घोषणा की कि सुरक्षा चिंताओं के कारण तुर्की की ओर मोड़ी गई उसकी मुंबई-फ्रैंकफर्ट उड़ान सुरक्षित रूप से तुर्की में उतर गई है.

एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए विस्तारा ने लिखा, ‘‘मुंबई से फ्रैंकफर्ट (बीओएम-एफआरए) जाने वाली फ्लाइट यूके27 को सुरक्षा कारणों से तुर्की (एरजुरम एयरपोर्ट) की ओर मोड़ दिया गया है और 1905 बजे सुरक्षित रूप से उतर गई है. कृपया आगे की अपडेट के लिए बने रहें.’’

रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की के अधिकारियों ने एक विमान के शौचालय में ‘बोर्ड पर बम’ का नोट पाया, जिसके बाद बम निरोधक टीमों ने 234 यात्रियों और 13 चालक दल के सदस्यों की तलाशी ली और उन्हें बाहर निकाला.

 

ये भी पढ़ें :   पुष्कर के गुलाबों से सजती है अजमेर की दरगाह, सूफियत और आस्था का संगम
ये भी पढ़ें :   महाराष्ट्र की इस दरगाह में होती है गणपति बप्पा की स्थापना