दुबई में 'थैंक यू मोदी, थैंक यू योगी' के नारे से गूंज उठा डायस्पोरा

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 14-10-2024
Diaspora resonated with the slogan 'Thank you Modi, Thank you Yogi' in Dubai
Diaspora resonated with the slogan 'Thank you Modi, Thank you Yogi' in Dubai

 

लखनऊ. उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए प्रयासरत डबल इंजन की सरकार ने दुबई में प्रवासी निवेशकों के बीच उत्तर प्रदेश में निवेश करने की दिशा में एक बड़ी सफलता प्राप्त की है.  

सीएम योगी आदित्यनाथ के विजन और क्रियान्वयन की सफलताओं का दुबई साक्षी बना और इस दिशा में दुबई के इंडिया क्लब में इन्वेस्ट यूपी और यूपी डायस्पोरा की ओर से आयोजित 'यूपी डायस्पोरा इन्वेस्टर मीट' एक बड़ा माध्यम साबित हुआ. इस कार्यक्रम में निवेशकों ने प्रदेश के कई क्षेत्रों में निवेश करने को लेकर रुचि दिखाई.

इरफान इजहार ने अलीगढ़ में रिजॉर्ट तो युसूफ खान ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लॉजिस्टिक्स में निवेश की इच्छा दिखाई. वहीं, राजेश अग्रवाल ने पुरखों के नाम अपनी पुश्तैनी जमीन हॉस्पिटल हेतु दान करने की इच्छा जाहिर की.

इसके साथ ही, दुबई के मदीना ग्रुप ने फल सब्जियों के लिए यूपी में सेंटर खोलने को लेकर रुचि प्रकट की. इन्वेस्टर मीट के बाद इरानियन स्पोर्ट कॉम्पलेक्स में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में डबल इंजन सरकार की नीतियों और योगी सरकार की 25 से अधिक सेक्टोरल पॉलिसीज को प्रमोट किया. इस दौरान हजार से ज्यादा यूपी के प्रवासी उत्तर प्रदेश की विकासगाथा को सुनकर उत्साहित हो उठे और आयोजन स्थल 'थैंक यू मोदी, थैंक यू योगी' के नारे से गुंजायमान हो उठा.

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उपलब्ध कराए गए 'मेक इन इंडिया' के अवसरों, इंफ्रा एवं उनके द्वारा स्टांप विभाग में अनिवासियों की सुविधा के लिए उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से बताया गया. इस विषय में इंफ्रास्ट्रक्चर, टूरिज्म और इन्वेस्टमेंट के अवसर पर शॉर्ट फिल्म का मंचन भी किया गया और विभिन्न विषयों पर पीपीटी के माध्यम से प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किए गए.

उत्तर प्रदेश के सिंगल विंडो सिस्टम और इन्वेस्ट यूपी के प्रयासों से संबंधित पीपीटी प्रेजेंटेशन भी दिया गया. कार्यक्रम में दुबई के यूपी डायस्पोरा को अपने पूरे ग्रुप के साथ एक बार काशी, मथुरा, अयोध्या, लखनऊ, प्रयागराज भ्रमण का न्योता भी दिया गया, ताकि वह यहां पर आकर देश-विदेश के लोगों में उत्तर प्रदेश को मोस्ट फेवर्ड डेस्टिनेशन के तौर पर प्रोजेक्ट कर सकें.

कार्यक्रम में सीएम योगी के विजन अनुसार, यूपीडीएफ के दुबई कल्चरल फोरम ने दुबई में सफल भारतीय एवं उत्तर प्रदेश के सफल प्रवासियों पर, जो दुबई में रह देश दुनिया में सफलता का परचम लहरा रहें हैं, उनके संघर्षों और सफलता पर एक-एक किताब संग्रह निकालने की घोषणा की, ताकि भारत के युवा उद्यमी उनके इस साझा किए गए संघर्षों और अनुभवों से काफी कुछ सीख सकें. सांस्कृतिक कार्यक्र में लखनऊ से आए लोक गायक दीपक त्रिपाठी के गानों और यूपी की कंचन अवस्थी के नृत्य पर पूरा हॉल झूम उठा.

कार्यक्रम में मथुरा के चार्टर्ड अकाउंटेंट और वर्तमान में यूपी डायस्पोरा यूपी कनेक्ट के महासचिव साहित्य चतुर्वेदी के नेतृत्व में मथुरा के कलाकारों द्वारा भव्य रामलीला का आयोजन भी हुआ. दुबई में यूपी कनेक्ट के चेयरमैन डॉ. राजेश अग्रवाल, वाइस चेयरमैन चंद्रशेखर भाटिया, नदीम ज़ैदी और हुमैर सिद्दीकी उपस्थित रहे. इस दौरान, यूएई के पूर्व मंत्री मोहम्मद सईद किंदी ने भारत की प्रशंसा की और कार्यक्रम में उपस्थित रहकर डायस्पोरा का हौसला बढ़ाया. 

 

ये भी पढ़ें :   यूनानी चिकित्सा शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग, डॉ. सैयद फारूक बोले- हमारी जिम्मेदारी है गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा
ये भी पढ़ें :   मुफ्ती अहमद हसन : जिनके इलाज ने दी सर्जरी को मात, आज भी ज़िंदा है उनकी विरासत