नेपाल में विमान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 18 पहुंची

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 24-07-2024
Death toll in Nepal plane crash reaches 18
Death toll in Nepal plane crash reaches 18

 

काठमांडू. काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (टीआईए) पर बुधवार को उड़ान भरने के दौरान एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई.

स्थानीय मीडिया के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 11 बजे हुई, जब सौर्य एयरलाइंस का पोखरा जाने वाला विमान रनवे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने इस बात की जानकारी दी.

नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) ने बताया कि विमान में सवार 19 लोगों में से 18 के शव बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस के अनुसार, विमान के कैप्टन मनीष शाक्य को बचा लिया गया है. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान जमीन पर गिर गया और आग के गोले में बदल गया. अग्निशमन दल, नेपाल पुलिस और नेपाली सेना बचाव अभियान चला रही है.

हादसे का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि विमान ने रनवे से उड़ान भरी, तब तक सब कुछ ठीक नजर आ रहा था. लेकिन कुछ ही मिनट में विमान का संतुलन बिगड़ गया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान एक ओर झुक गया, विमान के दाईं ओर झुकने के कुछ ही पल में ये रनवे से कुछ दूरी पर गिर गया. जमीन से टकराते ही विमान में आग लग गई और धुएं का गुबार एयरपोर्ट पर फैल गया. आग इतनी भयावह थी कि इसकी चपेट में विमान में सवार सभी लोग आ गए.

 

ये भी पढ़ें :   गंगा किनारे आशिक अली की बहादुरी, कांवड़िए को डूबने से बचाया
ये भी पढ़ें :   रहमान खान की कॉमेडी में समाज की सच्चाई की झलक
ये भी पढ़ें :   सैयद हैदर रज़ा: बिंदु और रंगों की अनोखी यात्रा
ये भी पढ़ें :   अबरार अहमद: कैसे बचाई आईआईसीसी की जमीन