दीर अल-बला (गाजा पट्टी)
गाजा पट्टी में शुक्रवार को हुए इजराइली हवाई हमलों में बच्चों सहित कम से कम 25 लोगों की जान चली गई. यह जानकारी वहां के चिकित्सा कर्मियों ने दी.दक्षिणी गाजा के शहर खान यूनिस में तीन अलग-अलग हवाई हमलों में 15 लोगों की मौत हुई, जिनमें एक गर्भवती महिला भी शामिल थी./ यह जानकारी नासिर अस्पताल के कर्मियों ने दी.
वहीं, इंडोनेशियन अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, 10 अन्य मृतक जबालिया शरणार्थी शिविर से हैं.गुरुवार को भी इजराइल के हमलों में कई लोग मारे गए थे, जिससे क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है.
इस बीच, इजराइल में अमेरिका के नए राजदूत माइक हकाबी ने शुक्रवार को यरूशलम के पुराने शहर स्थित यहूदियों के पवित्र स्थल ‘वेस्टर्न वॉल’ का दौरा किया.
हकाबी ने दीवार पर एक प्रार्थना पत्र भी लगाया, जिसके बारे में उन्होंने बताया कि यह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लिखा गया है. ट्रंप ने उन्हें यह पत्र यरूशलम में शांति के लिए रखने को दिया था.
हकाबी ने कहा कि अमेरिका हमास की हिरासत में मौजूद सभी बंधकों को रिहा कराने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है.
गाजा में जारी 18 महीने लंबे संघर्ष के इस अहम मोड़ पर हकाबी की यात्रा को कूटनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अमेरिका समेत कई अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थ युद्धविराम बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं.
हालांकि, इजराइल ने स्पष्ट किया है कि हमास को युद्धविराम से पहले और अधिक बंधकों को रिहा करना होगा और अंततः गाजा से पूरी तरह हटने के लिए सहमत होना पड़ेगा.
वहीं, हमास के वरिष्ठ नेता खलील अल-हय्या ने गुरुवार को कहा कि उनके संगठन ने इजराइल के नवीनतम युद्धविराम प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है. उन्होंने दोहराया कि हमास केवल तभी बंधकों को रिहा करेगा जब इजराइल गाजा से पूरी तरह सेना हटाएगा, अधिक फलस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा और स्थायी युद्धविराम के लिए तैयार होगा—जैसा कि जनवरी में हुए समझौते में कहा गया था.
हमास के पास फिलहाल 59 बंधक बताए जा रहे हैं, जिनमें से केवल 24 के जीवित होने की आशंका है.