अमेरिका सीरिया से 600 सैनिकों को करेगा वापस, आईएस के खिलाफ अभियान पर पड़ेगा असर

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 18-04-2025
America will withdraw 600 soldiers from Syria, the campaign against IS will be affected
America will withdraw 600 soldiers from Syria, the campaign against IS will be affected

 

वाशिंगटन

अमेरिका ने सीरिया से अपने 600 सैनिकों को वापस बुलाने का फैसला किया है.इस कदम के बाद वहां अमेरिकी सैन्य बलों की संख्या घटकर 1,000 से भी कम रह जाएगी.यह जानकारी एक अमेरिकी अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर दी है, क्योंकि अभी इस निर्णय की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

सीरिया में अमेरिकी सैनिक वर्षों से इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ चल रहे अभियान में अहम भूमिका निभा रहे हैं.इसके अलावा वे तुर्किए के खिलाफ लड़ रहे कुर्द बलों के लिए भी समर्थन प्रदान करते रहे हैं.

गौरतलब है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी सीरिया से सैनिकों को पूरी तरह हटाने का प्रयास किया था, लेकिन उस वक्त यह कदम पेंटागन के विरोध और राजनीतिक विवादों के चलते टल गया.इसी मुद्दे पर तत्कालीन रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने इस्तीफा भी दे दिया था.

फिलहाल सीरिया में लगभग 900 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं, जिनका मुख्य उद्देश्य आईएस की दोबारा वापसी को रोकना और ईरान समर्थित आतंकियों द्वारा हथियारों की तस्करी को सीमित करना है.अब 600 सैनिकों की वापसी के बाद वहां अमेरिकी सैन्य उपस्थिति पहले की तुलना में काफी सीमित हो जाएगी.

‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह निर्णय हाल ही में लिया गया है और इसका असर सीरिया में अमेरिकी रणनीति और स्थिरता पर पड़ सकता है.