अमेरिका : कैलिफोर्निया में प्लेन क्रैश , 2 की मौत, 18 घायल

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 03-01-2025
America: Plane crash in California, 2 killed, 18 injured
America: Plane crash in California, 2 killed, 18 injured

 

कैलिफोर्निया

अमेरिका के कैलिफोर्निया में फर्नीचर के वेयरहाउस पर एक प्लेन क्रैश हुआ है. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, लॉस एंजिल्स के पास गुरुवार को एक विमान इमारत की छत से टकरा गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए.

 फुलर्टन पुलिस प्रवक्ता क्रिस्टी वेल्स ने बताया कि यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:09 बजे लॉस एंजिल्स से 40 किमी दक्षिण-पूर्व में फुलर्टन शहर में हुई. हादसे के तुरंत बाद ही विमान में भीषण आग लग गई और आसपास के जगहों को खाली कराया गया.

स्थानीय केएबीसी न्यूज चैनल के वीडियो फुटेज में एक बड़ी इमारत के ऊपर से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया है. यह इमारत एक क्षेत्रीय ट्रेन लाइन के पास स्थित है और इसके दोनों ओर कई इमारतें भी हैं.क्रिस्टी वेल्स ने कहा कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह विमान किस तरह का था, घायल एयरक्राफ्ट में या फिर जमीन पर थे और घायलों की स्थिति क्या है.