मदीहा पठान: पिता ने घर पर पढ़ाया, गुजरात सेवा आयोग परीक्षा में 10 वां स्थान पाया

Story by  मोहम्मद अकरम | Published by  onikamaheshwari | Date 26-02-2023
पिता ने घर पर पढ़ाया तो मदीहा पठान ने गुजरात सेवा आयोग परीक्षा में दसवां स्थान हासिल की
पिता ने घर पर पढ़ाया तो मदीहा पठान ने गुजरात सेवा आयोग परीक्षा में दसवां स्थान हासिल की

 

मोहम्मद अकरम / नई दिल्ली
 
भारतीय मुस्लिम लड़कियां इन दिनों समाज की बेड़ियों को तोड़ कर आगे बढ़ रहीं हैं. वह उच्च शिक्षा ग्रहण करके समाज के लिए मिसाल बन रही है. फिर भी मुस्लिम समाज व मुआशरा में लड़कियों को उस तरह शिक्षा के प्रति जागरूक नहीं किया जा रहा है और न ही उन्हें कोई राह दिखाने वाला है.

हालिया दिनों गुजरात लोक सेवा आयोग  (Gujarat Public Service Commission) के परीक्षा का ऐलान किया गया, जिसमें के टॉप 10 में अहमदाबाद के जुहापुरा की रहने वाली एक मुस्लिम लड़की मदीहा हबीबुल्लाह खान पठान ने पहली कोशिश में कामयाबी हासिल करके लोगों के लिए नजीर पेश की हैं.
 
गौरतलब बात ये है कि मदीहा पठान ने परीक्षा के लिए किसी कोचिंग या शिक्षक का सहारा नहीं ली، बल्कि उनके पिता हबीबुल्लाह खान पठान जो गुजरात हाईकोर्ट में क्लास वन ऑफिसर है, ही ने शिक्षक बन कर बेटी की तैयारी घर पर कराई हैं. समय समय पर मां रुबीना पठान भी बेटी की कामयाबी के लिए उन्हें रास्ता दिखाई.
 
मदीहा पठान ने अपनी इस कामयाबी के बारे में बताया कि ‘’मैंने 2019 से परीक्षा तैयारी की थी, बीच में लॉकडाउन की वजह से हमारी तैयारी पूरी नहीं हो पाई, आगे मैंने तालीम जारी रखी और आज रिजल्ट सामने है.
 
 
गुजरात लोक सेवा आयोग में दसवां मुकाम हासिल की
 
टॉप 10 में दसवें नंबर पर आने वाली मदीहा पठान ने आवाज द वॉइस से बात करते हुए बताया कि  ‘’24 साल की मदीहा पठान ने बचपन से ही अहमदाबाद में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई की और एलएलबी के साथ ग्रेजुएशन की.
 
इस बीच मैंने 2019 में GPSC की तैयारी शुरू की और 2019 में ही GPSC की प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली, लेकिन उसके बाद गुजरात लोक सेवा आयोग की परीक्षा दो साल के लिए कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दी गई’’. पिछले साल मदीहा ने जीपीएससी मेन्स की परीक्षा दी थी आज टाँप 10 में कामयाबी हासिल की है.
 
 
टॉप 10 में दसवें नंबर पर आने वाली मदीहा पठान ने आवाज द वॉइस से बात करते हुए बताई कि  ‘’24 साल की मदीहा पठान ने बचपन से ही अहमदाबाद में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई की और एलएलबी के साथ ग्रेजुएशन की.
 
इस बीच मैंने 2019 में GPSC की तैयारी शुरू की और 2019 में ही GPSC की प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली, लेकिन उसके बाद गुजरात लोक सेवा आयोग की परीक्षा दो साल के लिए कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दी गई’’. पिछले साल मदीहा ने जीपीएससी मेन्स की परीक्षा दी थी आज टाँप 10 में कामयाबी हासिल की है.
 
मदीहा पठान के पिता हबीबुल्लाह खान पठान जो गुजरात हाईकोर्ट में सेवा दे रहे हैं, उन्होंने बताया कि अल्लाह ने हमें एक लड़का और एक लड़की से नवाजा हैं. हमारी शुरुआती वक्त से कोशिश रहा हैं कि वह पढ़ लिख कर उच्च से उच्च पद पर पहुंचे, आज हमें बहुत खुशी है कि हमारी लड़की ने गुजरात लोक सेवा आयोग के परीक्षा में 10 वीं नम्बर पर कामयाबी हासिल करके अपना मुकाम पैदा की हं.
 
माता-पिता अपने बच्चों को माहौल दें
 
एक सवाल के जवाब ने उन्होंने आगे कहा कि माता पिता को चाहिए कि वह पढ़ाई का माहौल दे, मेरा शुरु से ही प्रयास रहा हैं कि लोक सेवा में आए. आप पढ़ाई के अलावा दुनिया में बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं लेकिन इससे जो इज्जत और मुकाम मिलता हैं वह बहुत कम लोगों की किस्मत में आती हैं.
 
मैंने एक पिता और उस्ताद का हक़ अदा किया
 
आपने अपनी मदीहा को तैयारी कैसे कराई?. इस सवाल के जवाब में हबीबुल्लाह खान पठान ने कहा मैं गुजरात हाईकोर्ट में काम करता हूं जबकि उनकी मां रूबीना पठान भी गुजरात हाईकोर्ट में वकील है. मैं हर रोज सुबह को दो घंटे और शाम में जब ऑफिस से घर आता तो मदीहा को पढ़ाता था, मुझे इस बात पर फख्र हैं कि मैंने एक पिता के साथ एक उस्ताद का रोल बखूबी कामयाब तरीके से अदा किया है.