मुस्लिम महिलाओं के पक्ष में सर्वोच्च न्यायालय का लैंडमार्क जजमेंट : एस वसीम ए कादरी, सीनियर वकील

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 11-07-2024
  S Wasim A Quadri
S Wasim A Quadri

 

नई दिल्ली. सीनियर वकील एस वसीम ए कादरी ने सुप्रीम कोर्ट के बुधवार को दिए गए फैसले पर कहा कि, कोर्ट ने एक लैंडमार्क जजमेंट दिया है. महिला को इम्पावरमेंट किया गया है, ये एक हिस्टोरिकल जजमेंट है.

उन्होंने कहा कि, “आज की तारीख में ये जजमेंट सिर्फ मुस्लिम या तलाकशुदा महिलाओं पर ही लागू नहीं होगा, बल्कि ये एक कॉमन जजमेंट है, जो महिलाओं के कद को बढ़ाता है.“

इस फैसले पर भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने कहा, सुप्रीम कोर्ट का आज का निर्णय ऐतिहासिक है. पिछले 38 वर्ष से चली आ रही नाइंसाफी, जो पूर्व प्रधानमंत्री गांधी के द्वारा शुरू की गई थी, आज खत्म हुई. राजीव गांधी ने शाहबानो केस में मुसलमान औरतों के पक्ष में दिए गए फैसले को संसद से पलट दिया था. 

 

ये भी पढ़ें :   मुनीर खान की सफलता: 'यंग साइंटिस्ट अवार्ड' से सम्मानित
ये भी पढ़ें :   असम में संस्कृत भाषा की पैरोकार डॉ. रेजवी सुल्ताना
ये भी पढ़ें :   'मुगल-ए-आज़म' से 'शोले' तक: जलाल आग़ा का सफर
ये भी पढ़ें :   स्वामी सत्यभक्त का हिंदू-मुस्लिम एकता का पाठ
ये भी पढ़ें :   कर्बला के बाद कौन जिंदा बचा था?