मोहम्मद अकरम / नई दिल्ली
इन दिनों दिल्ली में मुंबई का वडा पाव धमाल मचाए हुआ हैं, इसके पीछे 12 साल का लड़का मोहम्मद अल्फाज है. वह सुबह स्कूल जाता है और शाम को पिता आशू मंसूरी के काम में हाथ बांटता है. उसका सपना पढ़ लिख कर आईएएस बनना है.
सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग दूर दर से वडा पाव खाने पहुंच रहे हैं. ग्राहक अल्फाज के साथ सेल्फी लेना पसंद कर रहे हैं. जैसे जैसे शाम होती है अल्फाज की दुकान पर लोगों की भीड़ बढ़ जाती हैं, इंतजार करना पड़ता है.
पढ़ लिख कर आईएएस बनने का ख्वाब
आवाज द वॉइस से बात करते हुए मोहम्मद अल्फाज ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिला का रहने वाला है, सातवीं क्लास में पढ़ाई करता है. शाम के वक्त अपने पिता की दुकान “मुंबई का फेमस वडा पाव” पर हाथ बटाने पहुंच जाता हैं. इससे उसे बहुत खुशी मिलती है. वह कहते हैं कि मुझे पढ़ लिख कर आईएएस बनना है.
लॉकडाउन के बाद पहुंचा दिल्ली
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले का गजरौला के रहने वाले आशू मंसूरी लॉकडाउन से पहले मुंबई मे दुकान लगाते थे लेकिन कोरोना लॉकडाउन के कारण मुंबई छुट गया. जिसके बाद वह के दिल्ली के लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास अपनी दुकान लगा रहा है जहां इन दिनों लोगों की भीड़ होती है.
आशू मंसूरी ने बताया कि लॉकडाउन में मुंबई छुटने के बाद मैं दिल्ली पहुंचा और अपनी दुकान की शुरुआत की, जहां, वह अपने दो लड़कों की मदद से ठेला लगाते हैं. अब छोटा लड़का मोहम्मद अल्फाज वायरल हो चुका है.
दूर दूर से पहुंच रहे हैं लोग
मोहम्मद अल्फाज ने बताया कि वह खाली वक्त में इस दुकान पर मौजूद रहते हूं, मेरे ग्राहक को बुलाने का अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है, जिससे लोगों का प्यार मिल रहा है और वह खींचते चले आते हैं, जब एक बार हमारे यहां का वडा पाव खा लेते हैं तो वह बार बार आते हैं. हमारे यहां सस्ते दाम पर स्वादिष्ट वडा पाव मिलता है. यहीं कारण है कि लोग चंडीगढ़, इलाहाबाद, गुड़गांव आदि जगहों से पहुंच रहे हैं.
एक ग्राहक अशोक तिवारी ने बताया कि मैं आनंद विहार में दुकान चलाता हूं, सोशल मीडिया पर अल्फाज को देखने के बाद से कई बार मैं यहां पहुंच चुका हूं. पहले वडा पाव का नाम सुना था लेकिन कभी खाया नहीं था, अब खा रहा हूं, बहुत स्वादिष्ट बनाते हैं, सप्ताह में दो-तीन दिन पहुंच जाता हूं.
वायरल होने का फायदा
सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्या असर पड़ा? इसके बारे में अल्फाज के पिता आंसू मंसूरी कहते हैं “पहले लोग पहुंचते थे लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों दूर दूर से पहुंच रहे हैं. उम्मीद से ज्यादा लोगों का प्यार मिल रहा हैं.”
कैसे पहुंचे यहां?
अगर आप भी यहां पहुंचना चाहते हैं और स्वादिष्ट, मुंबई के मशहूर वडा पाव का आनंद लेना चाहते है, तो यहां पहुंचना आसान है. किसी भी जगह से मेट्रो पकड़ कर लक्ष्मी नगर मेट्रो पहुंचे और यहां से गेट नंबर 5 पर उतरे, जैसे ही आप उतरेंगे तो सामने ये ठेला दिखाई देगा. जहां वडा पाव का आनंद ले सकते हैं.