इस दिवाली अपनों को क्या दें खास , जो आपकी जेब और दूसरों के मन को भाए

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 23-10-2024
What special gifts should you give to your loved ones this Diwali, which will suit your pocket and others' hearts (img:AI)
What special gifts should you give to your loved ones this Diwali, which will suit your pocket and others' hearts (img:AI)

 

ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली 

दिवाली के पावन अवसर पर लोग एक दूसरे के घर जाते हैं और एक दूसरे को दिवाली की बधाई के साथ उपहार देते हैं. यूँ तो आज कीऑनलाइन और ऑफलाइन मार्किट में आपको कई गिफ्ट्स के विकल्प मिल जायंगें. मगर तोहफा तो वो है जो आपके बजट में आ जाए और दूसरे के दिल को भी पसंद आ जाए. इस लेख में आवाज द वॉयस  आपको कुछ ऐसे ही बेस्ट ऑप्शंस बताने जा रहा है.
 
1. Laxmi Ganesh Idol

गिफ्ट आइडिया की लिस्ट में सबसे पहले भगवान गणेश और लक्षमी मां की मुर्ती लिस्ट की है. इन्हें देने से उनके घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी. दिवाली पर देने के लिए यह सबसे अच्छा तोहफा है, जिसे महिला और पुरुष दोनों को दे सकते हैं. इससे आपके अपनों के यह हमेश सुख और समृद्धि बनी रहेगी.
 
 
2. Dry fruits & Chocolates

आप मिठाइयों से हटकर कुछ देना चाहते हैं तो आप ड्राई फ्रूट्स भी गिफ्ट में दे सकते हैं. इन्हें सामना वाला जब चाहे तक इस्तेमाल कर सकता है. साथ ही आजकल ड्राई फ्रूट्स की पैकेजिंग भी कई तरह की होती है. जो बहुत ही शानदार होती है. जो लोग मीठे से परहेज करते हैं उनके लिए यह बेस्ट ऑप्शन है. चॉकलेट और ड्राई फ्रूट्स का एक सुंदर पैकेट आप गिफ्ट कर सकते हैं. आजकल मार्केट में बहुत ही अच्छे-अच्छे फूड गिफ्ट हैम्पर आसानी से मिल जाएंगे.
 
3. Beautiful Crockery

इस दिवाली आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को खूबसूरत क्रॉकरी भी गिफ्ट कर सकते हैं. जो उनके लिए एक अच्छी याद भी बन जाएगी जब भी वे उसे इस्तेमाल करेंगे. आपको याद करेंगे. आजकल मार्केट में कई अच्छी, सुंदर और टिकाऊ क्रॉकरी सेट्स अलग-अलग डिज़ाइन और कलर में मौजूद हैं.
 
4. Home Decor

दिवाली के लिए, घर की सजावट के लिए मोर-थीम वाली दीवार कला, विस्तृत झरोखे, या पर्यावरण के अनुकूल मिट्टी के दीयों जैसी कुछ उत्तम दर्जे की चीज़ों को भी आप अपने दोस्तों को गिफ्ट कर सकते हैं.
 
दिवाली के दिन पर लोग अपने घरों को लाइट्स, दीपक और मोमबत्तियों से रोशन करते हैं ऐसे में आप अपने रिश्तेदारों को यूनिक तरह के लाइट्स, दीपक और मोमबत्तियां गिफ्ट कर सकते हैं. जो घर को डेकोरेट करने के लिए भी सही है. सुंदर डिजाइन वाले दीपक या सुगंधित मोमबत्तियाँ जो घर की सजावट में चार चांद लगाएगी.