Thu Apr 24 2025 4:54:01 PM
  • Follow us on
  • Subcribe

दिल्ली-NCR में मौसम की मार! 41 डिग्री होगा तापमान, IMD ने दी चेतावनी

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  rakesh_chaurasia@awazthevoice.in | Date 15-04-2025
Weather Update दिल्ली-NCR में मौसम की मार! 41 डिग्री होगा तापमान, IMD ने दी चेतावनी
Weather Update दिल्ली-NCR में मौसम की मार! 41 डिग्री होगा तापमान, IMD ने दी चेतावनी

 

 
दिल्ली

दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और पूरे NCR में मंगलवार (15 अप्रैल) से मौसम साफ रहने के साथ-साथ तापमान भी बढ़ने लगेगा. मंगलवार की सुबह तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी गई.दिल्ली-NCR में गर्मी का पारा बहुत हाई नजर आ रहा है. चिलचिलाती गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए है.
 
बीते दिनों हुई आंधी और बारिश से तापमान में 5 डिग्री की गिरावट देखी गई, लेकिन अब मौसम साफ है. सुबह से धूप खिलने के साथ मौसम सामान्य बना हुआ है. इसके चलते ही मौसम विभाग ने अब आने वाले दिनों में हीट वेव का अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दो दिनों के अंदर ही अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर जा सकता है. इसी के साथ मौसम विभाग ने तीन दिनों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. 
 
हीट वेक का अलर्ट जारी

मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक, 15 अप्रैल को अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री बने रहने की संभावना भी है. इसके बाद मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक हीट वेव के अलर्ट को जारी किया है, जिसमें 16, 17 और 18 अप्रैल भी शामिल हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, 16 अप्रैल को अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री बने रहने की संभावना है. 
 
41 डिग्री तक होगा तापमान

वहीं, 17 अप्रैल को अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री बने रहने की संभावना जताई गई है. इसके बाद अगले दिन, 18 अप्रैल को अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री होने की संभावना जताई गई है.
 
इन तीन दिनों के बाद मौसम विभाग के मुताबिक, हीट वेव का असर कुछ कम होता दिखाई देगा. 19 अप्रैल को अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है, जबकि 20 अप्रैल को अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है. वहीं, 21 अप्रैल को भी अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री बने रहने की संभावना जताई गई है.
 
आने वाले दिनों में दिल्ली-NCR को राहत

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए इन आंकड़ों के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ में हुई गड़बड़ी के कारण लगातार मौसम में अलग-अलग बदलाव देखने को मिल रहे हैं. मौसम वैज्ञानिकों का यह भी मानना है कि आने वाले दिनों में एक बार फिर तेज बारिश और हवा का सामना दिल्ली-NCR के लोगों को करना पड़ सकता है, जिसके बाद पारे में एक बार फिर गिरावट दर्ज की जाएगी.