एम मिश्रा / लखनऊ
सऊदी अरब में हज के दौरान उत्तर प्रदेश के 26,786 हज यात्रियों की खिदमत की जिम्मेदारी 60 खादिमुल हुज्जाज (हज सेवक) के ऊपर होगी. राज्य निर्वाचन आयोग की अनुमति मिलने के बाद शुक्रवार को लाटरी के जरिये एक महिला और 59 पुरुष हज सेवकों का चयन किया गया। वहीं हज सेवक के लिये 6 आवेदकाे को चयन प्रतीक्षा सूची में रखा गया है.
हज के लिये सऊदी अरब जाने वाले हज यात्रियों की मदद के लिये हज कमेटी ऑफ इंडिया पुरुष व महिला कर्मचारियों को खादिमुल हुज्जाज यानि हज सेवक बना कर हज यात्रियों के साथ रवाना करती है. हज सेवकों पर होने वाला कुल खर्च का 50 फीसद हज कमेटी ऑफ इंडिया और 50 फीसद राज्य हज कमेटियां वहन करती हैं.
हज सेवकों पर हज यात्रियों को ठहराने से लेकर उन्हें हज के अरकान पूरा कराने तक की जिम्मेदारी होती है. खादिमुल हुज्जाज के लिये विभिन्न विभागों से कुल 348 आवेदकों ने ऑनलाइन आवेदन किया था.
इनमें से 88 लोगों का अयोग्य घोषित कर उनका आवेदन निरस्त कर दिया गया था. हज कमेटी के सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि नगर निकाय चुनाव के मददेनजर आचार संहिता की वजह से हज सेवकों के चयन के लिये लाटरी नही डाली जा पा रही थी.
राज्य निर्वाचन आयोग से अनुमति मिलने के बाद शुक्रवार को हज कमेटी के कार्यालय में 243 पुरुष व 17 महिला आवेदकों की लाटरी डाल कर 59 पुरुष और एक महिला खादिमुल हुज्जाज का चयन किया गया है. इसके अलावा 6 आवेदकों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है.
हज सेवकों की संख्या कम करने लिये बढ़ाई गई जिम्मेदारी
एक हज सेवक पर 200 हज यात्रियों की खिदमत की जिम्मेदारी होती थी. हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज यात्रियों को सहूलियत देने के लिये खादिमुल हुज्जाज की जिम्मेदारी के बोझ को बीते साल कम करते हुये एक हज सेवक पर सिर्फ 150 हज यात्री की खिदमत की जिम्मेदारी तय की थी.
हज की नई पालिसी बनने के बाद इस साल एक हज सेवक की जिम्मेदारी बढ़ाते हुये उन पर 300 हज यात्रियों की जिम्मेदारी तय की गई. ऐसे में प्रदेश से हज के लिये चयनित 26,786 हज यात्रियों की मदद के लिये 90 हज सेवकों का चयन किया जाना चाहिये था, लेकिन नई पालिसी के तहत हज सेवकों की संख्या 10 के पार होने पर उनकी संख्या में 33 फीसद की कमी की जानी है.
नई पालिसी के नियम की वजह से प्रदेश के 26,786 हज यात्रियों की खिदमत के लिये 90 हज सेवकों की जगह 60 हज सेवकों का चयन किया गया। इसमें 222 महिला हज यात्रियों के लिये एक महिला हज सेवक का चयन भी शामिल है.