जयपुर में आज तीसरा आम मुस्लिम सामूहिक विवाह सम्मेलन, 27 जोड़े बनेंगे हमसफर

Story by  फरहान इसराइली | Published by  [email protected] | Date 23-06-2024
Today the third general Muslim mass marriage conference will be held in Jaipur, 27 couples will become life partners
Today the third general Muslim mass marriage conference will be held in Jaipur, 27 couples will become life partners

 

आवाज द वाॅयस/ जयपुर

ऑल इंडिया उलेमा और मशाईख बोर्ड की सरपरस्ती में दानिश वैलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित तीसरे आम मुस्लिम सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 23 जून को जयपुर के खंडेलवाल कॉलेज मैदान में किया जाएगा. सम्मेलन में 27 जोड़े एक साथ परिणय सूत्र में बंधकर जीवनसाथी बनेंगे.

दानिश वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित इस सामूहिक विवाह सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर मुस्लिम परिवारों की बेटियों की शादी करवाना है. सम्मेलन में शामिल होने वाले सभी जोड़ों का निकाह शरीयत के मुताबिक किया जाएगा.

सामूहिक शादी सम्मेलन की आयोजन समिति के प्रबंधक और वरिष्ठ समाजसेवी एडवोकेट मुनाजिर इस्लाम कुरैशी ने बताया कि दानिश वेलफेयर सोसायटी का कार्य क्षेत्र आर्थिक दृष्टि से पिछड़े, सामाजिक न्याय और पहचान से वंचित समाज है.

ऐसे परिवारों को अपने घर के बच्चों की शादी कराने में किसी तरह की समस्या ना आए, इसलिए सर्वजातीय विवाह सम्मेलन की शुरुआत की गई. इस बार 23 जून 2024 को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में 27 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे.

 उन्होंने आगे बताया कि दानिश वेलफेयर सोसायटी जयपुर ने राजस्थान में सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन की विवाह सम्मेलन में प्रति जोड़ा परिवारों से महज 21 रुपये पंजीयन शुल्क लिया गया है. आयोजन में हजारों लोगों के खाने की व्यवस्था की गई है. बारात पर कॉलोनियों से फूल भी बरसाए जाएंगे. इसके साथ ही हर जोड़े को घर-गृहस्थी का भी साजो सामान दिया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि दानिश वेलफेयर सोसायटी मरहूम फजले करीम उर्फ बाबू मौलाना परिवार की जानिब से सामूहिक शादी सम्मेलन कीशुरुआत 2022 में जयपुर से की .इसके माध्यम से अब तक सैकड़ों जोड़ों का विवाह कराया जा चुका है.

शादी में दिये जाने वाले तौहफे एवं सामान का विवरण इस प्रकार है. 1. कुरान शरीफ 1. जानमाज मसेरी, गद्दे, कंबल, तकीये-2 अलमारी, पंखा, सिलाई मशीन, वाटर कूलर, बक्सा, दुल्हा व दुल्हन की हाथ घड़ी, दुल्हा दुल्हन के 3 जनानी मर्दानी कपडे, दिवार घड़ी, रसोई के बर्तन 27,.100 खाने के टिक 2.50 लडकी के व 50 लडके आदि.
 
उन्होंने बताया कि इस आयोजन में भामाशाह और समाज के सहयोग से सभी व्यवस्था होती है. इसमें दुल्हनों को जेवर और दूल्हों को दिए गिफ्ट भी दिए जायेंगे. विवाहस्थल पर आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

खास बात ये है कि विवाह का आयोजन घर जैसे माहौल में होगा. 23 जून को सुबह सभी मेहमान और जोड़े विवाह स्थल पहुंच जाएंगे. उन्होंने बताया कि हर वर-वधू की अपनी शादी को लेकर कुछ सपने होते हैं.

उन्हें भी पूरा करने का प्रयास बारात पर जगह-जगह पुष्प वर्षा होगी, वहीं, विवाह स्थल पर तोरण मारने की रस्म के बाद स्टेज पर निकाह के सुन्नत की रस्म अदायगी होगी .इसके बाद प्रीतिभोज के बाद विदाई समारोह होगा.

विवाह सम्मेलन की मुख्य विशेषताएं:

  • 27 जोड़े एक साथ परिणय सूत्र में बंधेंगे
  • निकाह शरीयत के मुताबिक होगा
  • केवल 21 रुपये का पंजीकरण शुल्क
  • भोजन, दान, और घरेलू सामान का इंतजाम
  • बारात पर पुष्प वर्षा
  • वर-वधू को उपहार
  •  

आयोजनकर्ता:

  1. दानिश वेलफेयर सोसाइटी
  2. अध्यक्ष: हाजी सगीर अहमद कुरैशी उर्फ लल्लू भैय्या
  3. प्रबंधक: एडवोकेट मुनाजिर इस्लाम कुरैशी
  4. विवाह सम्मेलन का शुभारंभ:
  5. 23 जून 2024, सुबह

स्थान:

खंडेलवाल कॉलेज मैदान, जयपुर
अधिक जानकारी के लिए:

दानिश वेलफेयर सोसाइटी

यह आयोजन निश्चित रूप से गरीब और जरूरतमंद मुस्लिम परिवारों के लिए एक बड़ी राहत होगी.