आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में शनिवार को एक पटाखा फैक्टरी में हुए भीषण विस्फोट के कारण कम से कम तीन महिलाओं की मौत हो गई और कुछ अन्य महिलाएं घायल हो गईं.
यह दुर्घटना शिवकाशी के पास एम पुदुपट्टी में हुई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनास्थल से तीन महिलाओं के जले हुए शव बरामद किए गए हैं तथा कई घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.