नए साल 2025 के स्वागत में झूम उठा देश-दुनिया

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 02-01-2025
The whole world rejoiced in welcoming the new year 2025
The whole world rejoiced in welcoming the new year 2025

 

आवाज द वॉयस /नई दिल्ली 

साल 2024 को विदा कर दुनिया ने 2025 का जोरदार स्वागत किया. 31 दिसंबर की आधी रात से ही देश और विदेश में जश्न का माहौल बना हुआ है. आतिशबाजी, संगीत और नृत्य के साथ लोगों ने इस खास पल को यादगार बना दिया. पर्यटन स्थलों से लेकर सोशल मीडिया तक, हर जगह नए साल का उल्लास देखने को मिल रहा है.

नए साल के जश्न के मौके पर देशभर के पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है. लोग परिवार और दोस्तों के साथ इन स्थलों पर नए साल का स्वागत करने पहुंचे. शिमला, मनाली, गोवा, उदयपुर, और केरल जैसे लोकप्रिय स्थलों पर हजारों पर्यटक जुटे हैं.


park
 

कोलकाता के पार्क स्ट्रीट में नए साल पर उमड़ा जनसैलाब
 
 नए साल के मौके पर कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाके में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. रात भर की मौज-मस्ती के दौरान कोई हादसा न हो इसके लिए कोलकाता पुलिस ने खास इंतजाम किए. पार्क स्ट्रीट घूमने आए लोगों ने बताया कि वे हर साल नए साल की पूर्व संध्या पर यहां आते हैं और रात 12 बजे नए साल का स्वागत करते हैं.

एक महिला का कहना है कि वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताना चाहती हैं, अच्छे भोजन का आनंद लेना चाहती हैं और मौज-मस्ती करना चाहती हैं. नए साल को एक त्योहार की तरह जिसे हम हर साल मनाना पसंद करते हैं. 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "जब हम 2024 को अलविदा कह रहे हैं, मेरा दिल हमारी ताकत की आधारशिला, मां, माटी, मानुष के अटूट समर्थन के लिए कृतज्ञता से भर गया है. यह आपका भरोसा और विश्वास ही है, जो उत्पीड़न और शोषण की ताकतों के खिलाफ खड़े होने के हमारे संकल्प को बढ़ावा देता है. 
 

मनाली में नए साल का जश्न, कड़ाके की ठंड 

 हिमाचल प्रदेश के मनाली में नए साल के जश्न की धूम मच गई है. कड़ाके की ठंड और माइनस तापमान के बावजूद, बाहरी राज्यों से आए सैलानी यहां अपने नए साल के उत्सव का पूरा आनंद उठा रहे हैं. हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद मनाली का तापमान काफी गिर चुका है, लेकिन सैलानियों का उत्साह थमने का नाम नहीं ले रहा है. 

बड़ी संख्या में पर्यटक मनाली पहुंच चुके हैं. सोलंग नाला और अन्य प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी का आनंद लेने के बाद, पर्यटक मनाली के माल रोड पर नए साल का जश्न मना रहे हैं. मनाली का माहौल इस समय बिल्कुल अलग ही नजर आ रहा है, जहां एक ओर बर्फ से ढंके पहाड़ और ठंडी हवाएं हैं, वहीं दूसरी ओर सैलानी हंसी-खुशी नए साल का स्वागत कर रहे हैं.

मनाली में होटल संचालकों ने पर्यटकों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं. डीजे, बोनफायर और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया है ताकि पर्यटकों को बेहतर अनुभव हो सके. होटल्स के अलावा, पर्यटन स्थलों पर भी गतिविधियों का आयोजन किया गया है, जिसमें साहसिक खेल जैसे स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग और स्नोबोर्डिंग शामिल हैं. इन गतिविधियों ने पर्यटकों का मन मोह लिया है और वे इनका जमकर आनंद ले रहे हैं.
shimla
उत्तराखंड : नए साल पर पर्यटकों से गुलजार 

 उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के पर्यटन स्थलों पर नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटकों का आगमन हो रहा है. 'न्यू ईयर डेस्टिनेशन' के रूप में खासी ख्याति बटोर रहे केदारकांठा, हर्षिल, दयारा जैसे मनोरम स्थल इन दिनों पर्यटकों से गुलजार हैं.

हर्षिल, दयारा और सांकरी क्षेत्र में तीन हजार से अधिक पर्यटकों का आगमन हुआ. जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर लगभग पांच हजार से अधिक पर्यटकों के प्रवास की सूचना है. बर्फबारी के कारण इन क्षेत्रों की सुंदरता में चार चांद लग गए हैं, जिससे पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. यह आगमन स्थानीय पर्यटन व्यवसायियों के लिए खुशहाली का प्रतीक बन चुका है.

शीतकाल में बर्फबारी के कारण जनपद के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे हर्षिल, दयारा और केदारकांठा की सुंदरता में अद्भुत वृद्धि हो जाती है. बर्फबारी का यह दृश्य पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होता है और वे यहां आने के लिए उत्साहित रहते हैं.

इस सीजन में इन क्षेत्रों में बर्फबारी हो चुकी है, जिससे दयारा और केदारकांठा बर्फ की सफेद चादर से ढंके हुए हैं. इस समय पर्यटकों की भारी संख्या यहां नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंची है, जिससे स्थानीय होटल, ढाबा संचालकों और पर्यटन व्यवसायियों के चेहरों पर खुशी छाई हुई है.

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने हर्षिल क्षेत्र में ब्लोअर मशीन को तैयार रखे जाने की हिदायत दी है. वहीं, सभी विभागों और संगठनों से पर्यटकों और शीतकालीन यात्रा पर आने वाले लोगों की सुविधा, सहायता और सुरक्षा के लिए तत्परता बरतने की अपील की गई है.
 

सोशल मीडिया पर सितारों की शुभकामनाएं

सोशल मीडिया पर भी नए साल की बधाईयों का तांता लगा हुआ है. बॉलीवुड से लेकर खेल और साहित्य जगत की नामचीन हस्तियों ने अपनी शुभकामनाएं साझा कीं.बॉलीवुड अभिनेता और डांसिंग स्टार प्रभु देवा ने आतिशबाजी का वीडियो साझा कर देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं.

 

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने पति जहीर के साथ सिडनी से एक वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, "मेरा हैप्पी न्यू ईयर हो गया, हैप्पी न्यू ईयर।"पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने एक वीडियो साझा कर कहा, "आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं. यह साल आपके लिए उत्तम स्वास्थ्य और उत्साह लेकर आए."
 

वल्र्ड क्लास शूटर मनु भाकर ने भी अपनी तस्वीर के साथ नए साल की शुभकामनाएं दीं. फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अन्य प्रसिद्ध खिलाड़ियों ने भी शुभकामना संदेश पोस्ट किए.प्रसिद्ध लेखक और शायर गुलजार ने भी नए साल की बधाई दी. सियासी जगत के नेता भी इस मौके पर पीछे नहीं रहे.शिवसेना के नेता संजय राउत ने शिमला से तस्वीर साझा करते हुए बधाई दी. सचिन पायलट ने भी अपने संदेश में नववर्ष की शुभकामनाएं व्यक्त कीं.
 

राहुल गांधी का संदेश

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, "आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं. आशा करता हूं कि यह वर्ष आपके जीवन में नव उमंग, उल्लास और खुशियां लेकर आए."सपा नेता अखिलेश यादव ने भी बधाई देते हुए कहा, "नया साल आए, सबको खुशहाल बनाए और सबके जीवन में सुख-समृद्धि, संतोष, स्वास्थ्य और सौहार्द लाए."

पुष्पा 2 के विवादों में घिरे अभिनेता अल्लू अर्जुन ने भी सोशल मीडिया पर नए साल की बधाई दी. महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने अपने संदेश में 2025 की शुरुआत को शुभकामनाएं दीं.रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक वीडियो संदेश साझा करते हुए कहा, "यह साल आपके लिए खुशियां और शांति लेकर आए."

जश्न के रंग और उल्लास

देश और दुनिया में नए साल के जश्न ने हर किसी को एक नई ऊर्जा और उमंग से भर दिया है. लोगों ने अपने तरीके से इस मौके को खास बनाया. आतिशबाजी के अद्भुत नजारे, रंगारंग कार्यक्रम और सोशल मीडिया पर संदेशों की बाढ़ से यह साफ है कि 2025 का स्वागत पूरी गर्मजोशी के साथ हुआ.

नए साल की शुरुआत में इस तरह की सकारात्मकता और उल्लास से यह साल भी उम्मीदों और खुशियों से भरा रहेगा। देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं!