पुलवामा नरसंहार के बाद बड़ी कार्रवाई की तैयारी, आतंकियों पर 20 लाख का इनाम

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 24-04-2025
Preparations for a big operation after the Pulwama massacre, efforts to find the terrorists from 'Paataal' intensified
Preparations for a big operation after the Pulwama massacre, efforts to find the terrorists from 'Paataal' intensified

 

मलिक असगर हाशमी | नई दिल्ली

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद सरकार ने आतंकियों और उनके मददगारों के खिलाफ निर्णायक अभियान की तैयारी शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, केंद्र में उच्चस्तरीय बैठक के बाद सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि आतंकियों को "कब्र से भी निकालकर" जवाब दिया जाए.

इसी क्रम में अनंतनाग पुलिस ने आतंकी हमले में शामिल लोगों की जानकारी देने वालों को 20 लाख रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्पष्ट किया है कि जो भी इस षड्यंत्र में शामिल है—चाहे वह आतंकी हो, उन्हें पनाह देने वाला हो या फिर साजिश रचने वाला—उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी

 

 

 

उन्होंने यह भी बताया कि घटना के वायरल वीडियो की भी गहन जांच शुरू हो गई है. कई वीडियो ऐसे हैं, जो संदिग्ध लग रहे हैं, खासतौर से वो क्लिप्स जिनमें मजहब पूछकर हत्या किए जाने का दावा किया गया है.

वीडियो की जांच में कई सवाल खड़े

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि जब चारों ओर गोलियों की बौछार हो रही थी और जान बचाना मुश्किल था, तब कोई व्यक्ति वीडियो बनाता कैसे रह गया? कुछ वीडियो में तो लोग आंसुओं में डूबे दिख रहे हैं, जबकि पीछे बैठे कुछ लोग हंसते नजर आ रहे हैं.

इन दृश्यों को नाटकीय बताया गया है और जांच एजेंसियों ने इन्हें भी संदेह के घेरे में रखा है. इन वीडियो के बनाने वालों की पहचान और मंशा की पड़ताल की जा रही है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Path Shah (@path.shah.9)

हमलावरों की तलाश में सेना और पुलिस ने झोंकी ताकत

सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर हमलावरों की तलाश के लिए व्यापक अभियान शुरू कर दिया है. संभावना जताई जा रही है कि आतंकी पीर पंजाल रेंज की ओर से आए होंगे. तीन संदिग्ध आतंकियों के स्केच भी जारी कर दिए गए हैं. घटना के बाद सरकार ने पीड़ितों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.

टैक्सी एसोसिएशन का बड़ा फैसला

इस त्रासदी से व्यथित होकर कश्मीर टैक्सी यूनियन ने ऐलान किया है कि यदि कोई पीड़ित देश के किसी भी कोने में जाना चाहता है, तो उससे कोई टैक्सी किराया नहीं लिया जाएगा. यूनियन ने कहा कि यह उनकी ओर से हमदर्दी और सहयोग का छोटा प्रयास है.

लश्कर के छाया समूह ने ली जिम्मेदारी, एनआईए जांच में जुटी

बैसरन घाटी, जिसे ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ भी कहा जाता है, वहां मंगलवार को पर्यटकों के एक समूह पर घात लगाकर हमला किया ग.। इस हमले में 26 नागरिकों की मौत हुई, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे.

प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के छाया समूह 'द रेसिस्टेंस फ्रंट' ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक विशेष टीम भी जांच में सहयोग के लिए पहलगाम पहुंच चुकी है..

गृह मंत्री और पीएम की त्वरित प्रतिक्रिया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज में घायलों से मुलाकात की और प्रशासन से घटना की पूरी जानकारी ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो उस वक्त सऊदी अरब की आधिकारिक यात्रा पर थे, उन्होंने अपनी यात्रा बीच में ही रद्द कर दी और बुधवार सुबह भारत लौट आए.

आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर

सरकार ने निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:

  • आपातकालीन नियंत्रण कक्ष - श्रीनगर: 0194-2457543, 0194-2483651; 7006058623

  • 24/7 पर्यटक सहायता डेस्क - अनंतनाग पुलिस नियंत्रण कक्ष: 9596777669, 01932-225870

  • व्हाट्सएप: 9419051940

  • जम्मू और कश्मीर पर्यटन विभाग: 8899931010, 8899941010, 9906663868, 9906906115

घटना ने घाटी की शांति को गंभीर झटका दिया है। सुरक्षा एजेंसियों ने स्पष्ट कर दिया है कि इस बार जवाब बेहद सख्त और निर्णायक होगा.