जयपुर में गणेश शोभायात्रा पर मुस्लिम समुदाय ने बरसाए फूल, गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल पेश

Story by  फरहान इसराइली | Published by  [email protected] | Date 09-09-2024
Muslim community showered flowers on Ganesh procession in Jaipur, presenting an example of Ganga-Jamuni culture
Muslim community showered flowers on Ganesh procession in Jaipur, presenting an example of Ganga-Jamuni culture

 

फरहान इसराइली / जयपुर

राजधानी जयपुर में गणेश जन्मोत्सव के अवसर पर मोती डूंगरी गणेश मंदिर से भगवान गणेश की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान, शहर के मुस्लिम बहुल क्षेत्र एमडी रोड पर मुस्लिम समुदाय और स्थानीय पार्षद अकबर पठान ने शोभायात्रा का जोरदार स्वागत किया.

 शोभायात्रा पर फूलों की बारिश कर गुलाबी नगरी में गंगा-जमुनी तहज़ीब की एक मिसाल पेश की गई. मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर में 9 दिनों से चल रहे गणेश जन्मोत्सव का आज समापन हुआ. भगवान गणेश नगर भ्रमण पर निकले. शोभायात्रा शाम 5 बजे शुरू होकर मोती डूंगरी मंदिर से गढ़ गणेश मंदिर तक पहुंची.


ganesh jaipur

शोभायात्रा में सबसे आगे गजराज धर्म ध्वजा लिए चल रहे थे, जिनके पीछे विभिन्न झांकियां सजाई गई थीं. इस दौरान आदर्श नगर विधानसभा के पार्षद अकबर पठान ने कहा, "जयपुर हमेशा से गंगा-जमुनी तहज़ीब का प्रतीक रहा है.

यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि हमें इस शोभायात्रा का स्वागत करने का अवसर मिला. हमारा धर्म इस्लाम भी दूसरे धर्मों का सम्मान करना सिखाता है."इस मौके पर आदर्श नगर विधानसभा के विधायक रफीक खान सहित मुस्लिम समुदाय के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे.

ganesh jaipur

शाम 5 बजे, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंदिर प्रांगण में भगवान गणेश की आरती की. इस वर्ष की झांकियों में वंदे भारत ट्रेन की झांकी भी शामिल थी, जिसमें देवी-देवताओं को सवार दिखाया गया.

रथ में भगवान गणेश की स्वर्ण मंडित प्रतिमा को विराजमान किया गया और यात्रा शहर के प्रमुख बाजारों से होकर गुजरी, जिसमें सांगानेरी गेट, जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार और ब्रह्मपुरी जैसे स्थान शामिल थे। अंत में शोभायात्रा गढ़ गणेश मंदिर पहुंचकर विसर्जित हुई.


ganesh jaipur

यात्रा के दौरान शहर के कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया था. कानून व्यवस्था की निगरानी के लिए पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद थे और यात्रा की मॉनिटरिंग कर रहे थे.