मंजीत ठाकुर
आइपीएल का आगाज हो चुका है. बेशक, आइपीएल पर क्रिकेट की गरिमा को कम करने का आरोप लग रहा हो, लेकिन इसने क्रिकेट के ग्लैमर को कई गुना बढ़ा दिया है. इसके साथ ही, देश के विभिन्न हिस्सों के बहुत सारे क्रिकेटरों को अपना जौहर दिखाने का मौका भी मिलता है.
याद कीजिए, इस सीजन का पहला विकेट किसने लिया था. मोहम्मद शमी की लहराती गेंदों ने आइपीएल 2023 के सीजन के उद्घाटन मैच में चेन्नै के बल्लेबाजों को बांध कर रखा था. एक तरफ, हार्दिक पंड्या और लिटल रन लुटा रहे थे और रितुराज गायकवाड़ उनकी गेंदों पर छक्के उड़ा रहे थे, तो दूसरी तरफ शमी ने सीएसके के बल्लों को खामोश रखा था.
मोहम्मद शमी आज भारतीय क्रिकेट में एक प्रतिष्ठित और भरोसेमंद गेंदबाज हैं. सिर्फ शमी ही नहीं, हिंदुस्तान में तूफानी गेंदबाजी करने वाली एक पेस बैटरी है. मोहम्मद सिराज, मोहम्मद खलील, उमरान मलिक यह सब ऐसे गेंदबाज हैं जो विपक्षी टीम की बखिया उधेड़ने के लिए जाने जाते हैं.
इन गेंदबाजों को भारतीय टीम में मौके मिलते रहे हैं और इन्होंने इन मौकों का फायदा भी उठाया है.
मोहम्मद शमी अपने गेंदों को हवा में लहराने के लिए जाने जाते हैं तो वहीं, मोहम्मद सिराज ने अटके हुए मैचों में ब्रेक थ्रू दिलाकर भारतीय टीम में अपनी अहमियत साबित की है.
भारतीय क्रिकेट टीम हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में धमाकेदार जीत दर्ज हासिल की है. इससे पहले भारत ने नए साल की शुरुआत में श्रीलंका को लिमिटेड ओवरों की घरेलू सीरीज में हराया था. इन दोनों ही सीरीज में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. खास तौर से वनडे में तो उन्होंने ऐसी कहर बरपाई कि वह अब आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज भी बन गए थे.
हालांकि, खलील अहमद भी शानदार गेंदबाज हैं पर उनके प्रदर्शन को लेकर टीका-टिप्पणी होती रहती है.
लेकिन भारतीय क्रिकेट का चमकते सितारे हैं उमरान मलिक, जिनकी गेंद हवा से बातें करती है. इस धांसू गेंदबाज को लेकर सोशल मीडिया पर पहले ही काफी बाते हो चुकी हैं. उनकी पेस और बाउंस के सामने बड़े-बड़े बल्लेबाज बेबस नजर आते हैं. आइपीएल के इस सीजन में वह सनराइजर्स हैदराबाद से खेल रहे हैं. और सबकी निगाहें उनकी तरफ टिकी हैं.
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के युवा तेज गेंदबाज मोहसिन खान है जो लखनऊ सुपर जाइन्ट्स की ओर से टीम में है. हालांकि, 2018 में भी मोहसनि को मुंबई इंडियन की टीम में रखा दया था लेकिन प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए गए थे. लेकिन जब लखनऊ की टीम से उन्हें मौका मिला तो मोहसिन खान से उसको जाया नहीं होने दिया.
इसके अलावा सरफराज खान जैसे कई खिलाड़ी हैं जो अपनी बाट जोह रहे हैं. भारतीय दर्शकों की उम्मीदें उनसे बंधी हैं.
भारतीय क्रिकेट ने किसी भी खिलाड़ी को चमकने का मौका देने से कभी गुरेज नहीं किया. आज से हर इतवार को हम भारत के मुस्लिम क्रिकेटरों पर आपको जानकारी देंगे. इसमें ऐसे खिलाड़ी भी होंगे जो भारत की पहली टेस्ट टीम में शामिल थे और उनमें आज के दौर के उभरते सितारों पर भी होगी नजर.