मलिक असगर हाशमी / नई दिल्ली
दोस्ती किसी से हो सकती है और दिल किसी पर भी आ सकता है. कुछ ऐसा ही किस्सा अमेठी के मोहम्मद आरिफ और उत्तर प्रदेश के राजकीय पक्षी सारस का है. एक सारस का आरिफ पर ऐसा दिल आया कि उसका किसी भी तरह पीछा छोड़ने को तैयार नहीं. अब तो स्थिति यह है कि दोनों की दिल्लगी के चर्चे देश भर में मशहूर हो चुके हैं.
यह सारस मोहम्मद आरिफ के साथ घंटों खेलता है. कभी कंधे पर बैठ जाता है. कभी आरिफ के स्कूटी के साथ उड़ते हुए कई-कई किलोमीटर तक सैर कर आता है. हद यह कि सारस को अपने और आरिफ के बीच किसी और की दखलंदाजी नामंजूर है. उनके बीच यदि कोई आने की कोशिश करता है तो सारस पक्षी उसे काटने दौड़ पड़ता है.
दोनों की दोस्ती इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उत्तर प्रदेश के पत्रकार गजेंद्र शुक्ला ने मोहम्मद आरिफ और सारस की दोस्ती की कहानी आम आदमी तक लाने के लिए वीडियो सहित कई ट्वीट साझा किए हैं. एक वीडियो मंे मोहम्मद आरिफ अपनी स्कूटी पर जाते और उसके आगे तो कभी पीछे और कभी साथ सारस को उड़ते देखा जा सकता है.
एक अन्य वीडियो में मोहम्मद आरिफ स्थानीय पत्रकारों से अपने और सारस की दोस्ती बयां करते नजर आ रहे हैं. वह कहते हैं, ‘‘ सारस उड़कर कहीं भी चला जाए. शाम होने से पहले उनके पास आ जाता है. फिर दोनों खेलते हैं.
सारस उनके हाथ से खाना पसंद करता है.’’ वह बताते हैं, ‘‘ उनके अलावा परिवार का कोई और सदस्य उनके बीच आ जाए तो काटने दौड़ता है.’’ मोहम्मद आरिफ के पत्नी के अलावा दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. माँ-पिता भी साथ रहते हैं.
परिंदा तो परिंदा है
मोहम्मद आरिफ अपने साथी सारस के बारे में कई दिलचस्प किस्से बताते हैं. उनके मुताबिक, सारस बीच-बीच में अपने परिजनों से मिलने घंटों पास के जंगल मंे चला जाता है. मगर शाम से पहले उनके पास आ जाता है. यदि कोई साथी सारस उसे लेने घर के आसपास दिख जाए तो, कहीं उसके साथ जाना न पड़े.
इससे बचने के लिए घर में कहीं न कहीं छिप जाता है. उसके और सारस की दोस्ती के किस्से सुनकर रोजाना कई लोग घर पर आते हैं. मगर सारस उनके सामने जाना पसंद नहीं करता. जो उसके करीब आते हैं. उन्हें काटने दौड़ता है. यहां तक कि सारस को आरिफ के बीवी, बच्चे और मां-बाप भी पसंद नहीं. बावजूद इसके घर के सभी सदस्य, इसका बात का ख्याल रखते हैं कि उनकी वजह से सारस को कोई तकलीफ न पहुंचे.
महीनों से है याराना
उत्तर प्रदेश के अमेठी के विकासखंड जामो के गांव मंडका के 30 वर्षीय मोहम्मद आरिफ और उक्त सारस का दोस्ताना करीब छह महीना पुराना है. इस बारे में मोहम्मद आरिफ बताते हैं कि अगस्त 2022 में घर के पास खेतों में उन्हें यह सारस घायलावस्था में मिला था.
उसकी किन्ही कारणों से टांगे टूटी हुई थीं. उठ नहीं पा रहा था. बुरी हालत देखकर आरिफ उसे घर ले आए. इलाज कराया और दाना-पानी देते रहे. इसका असर यह हुआ कि सारस और उनके बीच गहरी दोस्ती हो गई. पूरी तरह ठीक होने के बाद भी उक्त सारस घर छोड़ कर जाने को राजी नहीं.
मोहम्मद आरिफ कहते हैं,’’ सारस को बंद कर नहीं रखते. इसके बावजूद वह उन्हंे छोड़कर नहीं जाता.’’ कभी अपने परिजनों से मिलने पास के जंगलों में जाता भी है तो दो-चार घंटे के बाद लौट आता है.
सारस और आरिफ की दोस्ती की हो रही तारीफ
सोशल मीडिया पर जब से सारस और आरिफ की दोस्ती के किस्से सार्वजनिक हुए हैं, लोग उनकी तारीफ किए बिना नहीं रहते. पत्रकार गजेंद्र शुक्ला द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो पर काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही हैं.
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद एवं शायर इमरान प्रतापगढ़ी उक्त वीडियो को देखकर प्रतिक्रिया में कहते हैं-‘‘बहुत प्यारा वीडियो है. नफरत भरे माहौल में ऐसे दृश्य बहुत सकून देते हैं.’’ रविंद्र बिष्ट लिखते हैं-‘‘पक्षी भी हम इंसानों से ज्यादा प्यार की भाषा समझते हैं.बहुत खूबसूरत है स्टोरी.’’डाॅक्टर प्रशांत वशिष्ठ ने ट्वीट किया है,‘‘पक्षी, जानवर आज भी वफादार है, परंतु मनुष्य गर्त में जा चुका है.’’हरिष गिरी लिखते हैं-छू लिया. इसी तरह आशीष तिवारी की संक्षिप्त प्रतिक्रिया है-‘‘सकून भरा.’’