मस्जिद-ए-नबवी देखकर आत्मविभोर हुए किरेन रिजीजू

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 15-01-2025
Kiren Rijiju was overwhelmed after seeing Masjid-e-Nabvi
Kiren Rijiju was overwhelmed after seeing Masjid-e-Nabvi

 

मलिक असगर हाशमी / नई दिल्ली / मदीना

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजीजू ने आगामी हज 2025 की तैयारियों के सिलसिले में सऊदी अरब का दो दिवसीय दौरा किया. 11 से 14 जनवरी  के बीच हुए इस दौरे का मुख्य उद्देश्य भारतीय हज यात्रियों के लिए कोटा तय कराना और उनकी यात्रा को सुगम और संतोषजनक बनाने के लिए जरूरी कदम उठाना था. दौरे के दौरान किरेन रिजीजू ने सऊदी अरब के पवित्र शहर मदीना का भ्रमण किया और मस्जिद-ए-नबवी समेत अन्य ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का दौरा किया.

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने मस्जिद-ए-नबवी का दौरा कर इसे अपने जीवन का एक अविस्मरणीय और आध्यात्मिक अनुभव बताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं का इजहार करते हुए लिखा, "यह वास्तव में एक विनम्र और आध्यात्मिक अनुभव है." उन्होंने इस्लाम के दूसरे सबसे पवित्र स्थल मस्जिद-ए-नबवी को देखने और वहां सम्मान व्यक्त करने को अपने लिए एक सौभाग्य बताया.
 

मस्जिद-ए-नबवी के अलावा, मंत्री ने इस्लाम की पहली मस्जिद क़ुबा मस्जिद और ऐतिहासिक माउंट उहुद का भी दौरा किया. उन्होंने इन स्थलों की धार्मिक और ऐतिहासिक महत्ता को महसूस करते हुए कहा कि ये आस्था की समृद्ध विरासत को दर्शाते हैं.
 

इस दौरे के दौरान मंत्री ने सऊदी अरब के अल-मदीना क्षेत्र के उप-राज्यपाल महामहिम सऊद बिन खालिद अल फैसल से भी मुलाकात की. इस मुलाकात में भारतीय हज यात्रियों के लिए किए जाने वाले इंतजामों पर चर्चा हुई. किरेन रिजीजू ने बताया कि दोनों देशों के बीच सहयोग को मजबूत कर भारतीय हज यात्रियों के लिए एक सहज और आध्यात्मिक रूप से पूर्ण अनुभव सुनिश्चित किया जाएगा.
 

उन्होंने मदीना में भारतीय हज यात्रियों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. मंत्री ने बताया कि यह यात्रा भारतीय तीर्थयात्रियों की तैयारियों को निर्बाध और सुगम बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.

केंद्रीय मंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने अनुभवों और इस दौरे की तस्वीरें साझा कीं. उन्होंने लिखा, "आगामी हज 2025 की तैयारियों के लिए सऊदी अरब का दौरा किया. यह सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है कि भारतीय तीर्थयात्रियों की यात्रा यथासंभव सुचारू और संतोषजनक हो."
 

उनकी पोस्ट्स में उन्होंने मदीना की पवित्रता और वहां मिलने वाले सम्मान के प्रति आभार व्यक्त किया. मंत्री ने अल्लाह और उसके पैगंबर की इस धरती पर आकर खुद को भाग्यशाली बताया.केंद्रीय मंत्री ने दोहराया कि भारत सरकार हज यात्रियों के लिए सुविधाजनक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

उनके अनुसार, यह दौरा भारत और सऊदी अरब के बीच बेहतर समन्वय और सहयोग स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है.यह दौरा हज 2025 की तैयारियों को गति देने के साथ-साथ भारतीय हज यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के दृष्टिकोण से बेहद सफल रहा.



ALSO READ भारत - सऊदी अरब हज समझौता 2025: 1,75,025 हाजियों का कोटा तय