IRCTC New Rule: Now there will be no tension of cash during travel, money will be withdrawn quickly from this 'ATM train'
आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
रेलवे ने मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस को देश की पहली ATM ट्रेन बना दिया है. इस ट्रेन में ATM की सुविधा दी गई है, जिस पर 24*7 CCTV से निगरानी भी रखी जाएगी.
ट्रेन में सफर करते समय लोगों को पैसों की जरूरत पड़ती है. ऐसे में कई बार कैशलेस ट्रांजेक्शन में टेक्निकल समस्या के चलते पेमेंट नही हो पाती है, कैसा हो अगर रेल यात्रा के दौरान ही आपको ट्रेन में ATM की फैसिलिटी मिल जाए. दरअसल, भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों को एक नई सुविधा दी है. अब, ट्रेन में सफर करते समय कैश खत्म होने की टेंशन लेने की आपको जरूरत नहीं है.
रेल मंत्रालय का बड़ा फैसला
रेलवे ने मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस को देश की पहली ऐसी ट्रेन बना दिया है, जिसमें ATM की सुविधा प्रदान की गई है. यह ATM ट्रेन के एसी कोच में लगाया गया है, जिससे यात्रियों को चलती ट्रेन में ही कैश निकालने की सुविधा मिलती है. इस ATM को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है ताकि यह ट्रेन की पूरी रफ्तार में भी सही तरीके से काम करे. साथ ही सुरक्षा के लिहाज से इस ATM पर 24*7 CCTV से निगरानी भी रखी जाएगी. इस पहल को भुसावल रेलवे डिवीजन और बैंक ऑफ महाराष्ट्र की साझेदारी में शुरू किया गया है. सबसे खास बात कि इसका ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है.
सिर्फ कैश नहीं, इन सुविधाओं का भी मिलेगा लाभ
पंचवटी एक्सप्रेस की सभी 22 बोगियां वेस्टिब्यूल से जुड़ी हुई हैं, जिससे किसी भी डिब्बे का यात्री इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है. साथ ही यही ATM अब मुंबई-हिंगोली जनशताब्दी एक्सप्रेस में भी उपलब्ध रहेगा, क्योंकि दोनों ट्रेनों में एक ही रैक का उपयोग किया जाता है. इस ATM से यात्रियों को ना केवल पैसों निकाले का फायदा मिल रहा है बल्कि वो चेक बुक मंगवाने, अकाउंट स्टेटमेंट चेक करने और अन्य बैंकिंग सेवाएं भी प्राप्त कर सकते हैं.