अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट की भव्य शादी में शामिल हुए गजल गायक मोहम्मद वकील

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 16-07-2024
Ghazal singer Mohammad Vakil attended the grand wedding of Anant Ambani, Radhika Merchant Wedding
Ghazal singer Mohammad Vakil attended the grand wedding of Anant Ambani, Radhika Merchant Wedding

 

ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली 

जयपुर के गजल गायक मोहम्मद वकील अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में शामिल हुए. मोहम्मद वकील ने पिछले वर्ष नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में अपनी गायकी से अंबानी परिवार को खासा प्रभावित किया था. मोहम्मद वकील को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है.

गायक मोहम्मद वकील ने आवाज द वॉयस को बताया कि उन्हें अम्बानी परिवार ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का कार्ड भेजकर न्योता दिया तो वे मुंबई में इस खास आयोजन में शामिल हुए. जहां वेडिंग फंक्शंस में ट्रेडिशन, कल्चर और एंटरटेनमेंट की झलकियों ने उन्हें खास प्रभावित किया. 
 
गायक मोहम्मद वकील ने आवाज द वॉयस को बताया कि मेहमानों को इंडियन ट्रैडिशनल ड्रेस कोड फॉलो करना था तो मैं भी शेरवानी में फंक्शन में शामिल हुआ. न्यूलीवेड कपल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को सुखी जीवन का आशीर्वाद दिया.
 
 
 
गायक मोहम्मद वकील ने इस सदी की सबसे शानदार शादी को लेकर लिखा कि "मैं मुकेश अंबानी जी और नीता अंबानी जी का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे अपने प्रिय अनंत और राधिका की शादी में आमंत्रित किया, अब तक की सबसे भव्यशादी का हिस्सा बनना एक विनम्र अनुभव था, जहां हर व्यवस्था किसी भी तरह से कम नहीं थी. एनएमएसीसी में मुझे गाने का मौका देने के लिए लीना जी का भी आभारी हूं.''
 
 
 
गायक मोहम्मद वकील ने आवाज द वॉयस को बताया कि सभी राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय मेहमानों और कलकारों से मिलकर दिल गद-गद हो उठा. अम्बानी परिवार ने शादी हिंदू रीति रिवाजों के साथ संपन्न की और साथ ही उन्होनें भारत के संगीतकारों को जो सम्मान दिया वो काबीले तारीफ है. ऐसे आयोजनों के जरिए भारत की सांस्कृतिक धरोहर हो सहेजने का यह प्रयास सराहनीय है.
 
 
 
गायक मोहम्मद वकील ने कहा कि नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में सितारों की महफ़िल के बीच अम्बानी परिवार की खुशियों का हिस्सा बनकर अच्छा लगा. उन्होनें कहा कि अनंत-राधिका की शादी कई मायनों में मेमोरेबल है. ये एक ऐसी शादी  है जो यकीनन सालों तक याद रखी जाएगी. 
 
 
 
ALSO READ:

 
 
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में मोहम्मद वकील ने गाया
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में 16 जुलाई 2023 को मोहम्मद वकील ने प्रतिष्ठित गीत "चौदहवीं का चाँद" गाया था.