कैमरे की नजरों से विदेशी राजनयिकों का जम्मू-कश्मीर चुनाव दौरा, जानिए मेहमानों ने क्या कहा ?

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 26-09-2024
जम्मू कश्मीर के दूसरे चरण के दौरान विदेशी प्रतिनिधिमंडल की महिला सदस्यों ने ली महिला मतदाओं के साथ खूब ली सेल्फ, उसका एक दृश्य
जम्मू कश्मीर के दूसरे चरण के दौरान विदेशी प्रतिनिधिमंडल की महिला सदस्यों ने ली महिला मतदाओं के साथ खूब ली सेल्फ, उसका एक दृश्य

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण के मतदान का विदेशी प्रतिनिधिमंडल भी गवाह बना. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने चुनावों के संचालन पर संतोष व्यक्त किया, जबकि कुछ ने कहा कि यह प्रक्रिया उनके अपने देशों में होने वाली प्रक्रिया के समान ही है.

kashmir
कश्मीर की ग्रामीण महिलाओं से बातचीत करतीं विदेशी मेहमान


जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में छह जिलों की 26 सीटों के लिए मतदान कराए गए. विदेश मंत्रालय ने इस अभ्यास का निरीक्षण करने के लिए अमेरिका, नॉर्वे और सिंगापुर सहित 16 देशों के राजनयिकों के प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित किया था.

kashmir

विदेशी प्रतिनिधिमंडल के सदस्य जहां जहां गए वहां न केवल उनका भरपूर स्वागत किया गया. उन्होंने ने भी मतदाताओं से मुलाकात कर बातचीत की और अनुभव साझा किया.बाद में दिल्ली में मिशन के अमेरिकी उप प्रमुख जॉर्गन एंड्रयूज की प्रतिक्रिया आई, ‘‘मतदान प्रक्रिया स्वस्थ और लोकतांत्रिक दिखी.’’

kashmir
एक बूथ के बाहर मतदात में लगे कर्मचारियों-अधिकारियों के साथ सामूहिक तस्वीर लेते विदेशी प्रतिनिधिमंडल के सदस्य

उन्हांेने आगे कहा,उत्साह देखना बहुत अच्छा अनुभव रहा. 10 साल के विराम के बाद कश्मीरियों को मतदान करते देखना बहुत महसूस हुआ. हम परिणाम देखने के लिए भी बहुत उत्साहित हैं.एंड्रयूज ने एक मतदान केंद्र पर पत्रकारों से भी बातचीत कर अनुभव लेने का प्रयास किया.

kashmir

जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से चुनावी प्रक्रिया समझते हुए विदेशी मेहमान


साथ ही अमेरिकी राजनयिक ने साझा किया कि यहां की प्रक्रिया उनके देश में होने वाली प्रक्रिया के समान ही दिखी. हमारे देश में भी मतदान के लिए स्कूलों का उपयोग किया जाता है.दक्षिण कोरियाई राजनयिक सांग वू लिम को पिंक बूथ का विचार पसंद आया. इन मतदान केंद्रों का प्रबंधन पूरी तरह से महिला कर्मचारियों के हाथ में था.

kashmir
मीडिया कर्मियों से बात करता प्रतिनिधमंडल

उन्हांेने कहा,“मैं पहली बार कश्मीर आया हूं. मैं विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनकर यहां आकर खुश हूं. मैं देखा यह एक खूबसूरत जगह है. लोग बहुत अच्छे हैं. लोकतंत्र कैसे काम करता है, यह देखना खास लगा.

kashmir
 कश्मीर चुनाव पर मीडिया के सामने अपना नजरिया पेश करते विदेशी मेहमान

पिंक बूथ का यह विचार बहुत सरल है. यह अधिक लोगों को मतदान के लिए आकर्षित करने का एक शानदार तरीका है.दिल्ली में सिंगापुर के मिशन के उप प्रमुख चेंग वेई वेई एलिस ने कहा कि यहां मतदान का निरीक्षण करने वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनना अद्भुत रहा.

kashmir
महिला मतदाआंे से बात करने में दिखी प्रतिनिधिमंडल की दिलचस्पी

उन्हांेने कहा,“मुझे खुशी है कि सभी मतदाता आए. यह देखना अद्भुत है. यह प्रक्रिया सिंगापुर में हमारे द्वारा किए जाने वाले चुनावों के समान ही है. हम मतदान केंद्रों के लिए सरकारी भवनों का उपयोग करते हैं, ताकि मतदाताओं के लिए यह आसानी से सुलभ हो.”

kashmir
विदेशी मेहमानों का सेल्फी टाइम


एलिस ने कहा कि प्रतिनिधि “इस यात्रा के आयोजन और हमें मतदान केंद्रों का दौरा करने की अनुमति देने के लिए विदेश मंत्रालय के आभारी हैं.”एक बूथ की दीवार पर चस्पां लिस्ट से बूथों की व्यवस्था समझते विदेशी प्रतिनिधिमंडल के सदस्य.