Flight Tickets: Traveling will be easier, these tips are best for cheap flight tickets
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
Flight Tickets In Cheap Prices : कई बार ऐसा होता है कि आपको किसी काम के लिए इमरजेंसी फ्लाइट टिकट बुक करनी पड़ती है. इसकी वजह से आपकी जेब डीली हो जाती है.
अगर आप भी फ्लाइट का सफर करते हैं तो आपके लिए हम कुछ टिप्स लेकर आए हैं. कई बार ऐसा होता है कि इमरजेंसी के चलते फ्लाइट टिकट बुक करनी पड़ती है, लेकिन इस दौरान आपको महंगी टिकट मिलती है, जिसकी वजह से आपकी जेब डीली हो जाती है. आज इस आर्टिकल के जरिए आपको बताएंगे कि किस तरह आपको सबसे सस्ते टिकट मिल सकते हैं.
फॉलों करें ये टिप्स
जब भी आपको यात्रा करनी हो उसके पहले ही फ्लाइट टिकट बुक कर लें. ऐसा इसलिए क्योंकि जैसे-जैसे ट्रैवल की तारीख नजदीक आती है, टिकट की कीमतें लगातार बढ़ती जाती हैं, लेकिन पहले टिकट बुक करने से आपको टिकट सस्ता मिलेगा.
वेबसाइट एक्टिविटी
जब आप बार-बार टिकट को वेबसाइट पर सर्च करते हैं तो वो आपकी एक्टिविटी को ट्रैक करता है. टिकट की कीमतों में बढ़त का ये भी एक अहम कारण हो सकता है. इसके लिए इनकॉग्निटो टैब में टिकट सर्च करें जिससे दाम स्थिर रहेंगे.
मंगलवार और बुधवार को करें बुकिंग
यहां आपको बता दें कि हफ्ते के बीच में भी टिकट सस्तें होते हैं. आम तौर पर मंगलवार और बुधवार को बुकिंग करने से आप पैसों की बचत कर सकते हैं. अगर आपकी यात्रा की तारीख और समय फ्लेक्सिबल है, तो आप अच्छा डील पा सकते हैं.
ऑफर का भी करें यूज
इसके अलावा कई बार एयरलाइन की वेबसाइट और ऐप पर कई सारे एक्सक्लूसिव ऑफर्स होते हैं जिसके चलते आपको अच्छे डील मिल सकते हैं.
UPI से भी मिलता है फायदा
वहीं, ऑनलाइन पेमेंट करने से भी आपको काफी छूट मिलती है. क्रेडिट/डेबिट कार्ड्स, UPI और वॉलेट्स पर छूट और कैशबैक के कई ऑफर होते हैं और आपके ट्रैवल को सस्ता बना सकते हैं.
DIC: ये लेख आपकी हेल्प के लिए है कोई भी आवेदन से पहले एक बार "ट्रम एंड कंडिशन" जरूर पढ़ें...