Famous Church in India: ये हैं भारत के सबसे मशहूर और खूबसूरत चर्च, जानें इनका इतिहास

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 25-12-2024
Famous Church in India: These are the most famous and beautiful churches of India, know their history
Famous Church in India: These are the most famous and beautiful churches of India, know their history

 

ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली

साल का आखिरी त्योहार क्रिसमस, जिसे मनाने के लिए सब तैयार हैं. अब सभी जगह के चर्च भी सजना शुरू हो गए हैं. चर्च अपने शांत वातावरण से आपका मन शांत कर सकता है.
 
आज के ज्यादातर प्रसिद्ध गिरजाघर दक्षिण भारत में हैं. क्योंकि देश के अन्य हिस्सों की अपेक्षा ईसाई अबादी दक्षिण भारत में अधिक है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि देश के दूसरे हिस्सों में सुंदर गिरजाघर नहीं हैं. देश के अन्य हिस्सों में भी सुंदर गिरजाघर हैं. 
 
25 दिसंबर की शाम इस त्‍योहार को एक्सपीरियंस करने के लिए आप चर्च में जा सकते हैं. ऐसा करके आपको चर्च में होने वाली प्रेयर और क्रिसमस कैरोल में भाग लेने का मौका मिलेगा. आइए उनके बारे में जानते हैं.
 
 
सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च
 
सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च सबसे फेमस और दिल्ली के सबसे बड़े चर्चों में से एक है. ईस्टर और क्रिसमस पर यहां जाने का सबसे अच्छा समय है क्योंकि इन त्योहारों के दौरान यहां कई बड़ी सेरेमनीज आयोजित की जाती हैं. सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च गुरुद्वारा बंगला साहिब से केवल कुछ ही दूरी पर है. जब भी आप इस चर्च में जाएं तो यहां आसपास की घूमने की जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं. चर्च के सबसे पास पटेल चौक मेट्रो स्टेशन है.
 
 
सेंट पॉल कैथेड्रल
 
पश्चिम बंगाल के इस चर्च की चर्चा बहुत होती है. ये चर्च कोलकाता में है. इस चर्च को कोलकाता का पहला चर्च बताया जाता है. साथ ही ये पुराना चर्च भी है. जो पर्यटक कोलकाता आते हैं वो एक बार सेंट पॉल कैथेड्रल चर्च की खूबसूरती देखने जरूर जाते हैं.
 
 
क्राइस्ट चर्च
 
ये चर्च हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला में है. ये नॉर्थ इंडिया का दूसरा सबसे प्राचीन चर्च है. इसे अंग्रेजों ने सन 1846 से 1857 के बीच बनवाया था. इस चर्च की खूबसूरती इसकी रंगीन कांच से बनी खिड़किया हैं.
 
 
वैलंकन्नी चर्च
 
ये चर्च तमिलनाडु में है. ये चर्च अपनी सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है. इसको लोग ‘बेस्टिल ऑफ अवर लेडी गुड हेल्थ’ के नाम से भी जानते हैं. इस चर्च में हर वर्ष सितंबर में एक फेस्टीवल होता है, जिसमें स्थानीय लोग बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं.
 
 
ऑल सेंट्स कैथेड्रल चर्च
 
ये चर्च प्रयागराज में है. इस चर्च का निर्माण 19वीं शताब्दी में अंग्रेजों ने गोथिक शैली में करवाया था. प्रसिद्ध ब्रिटिश वास्तुकार विलियम इमरसन ने इस चर्च का डिजाइन तैयार किया था. ये चर्च सुंदर तो है ही साथ ही बहुत विशाल भी है. इस चर्च में 400 लोगों के बैठने की व्यवस्था है.
 
 
सेंट मैरी कैथोलिक चर्च
 
सेंट मैरी कैथोलिक चर्च सबसे पुराने चर्चों में से एक है. यह दिल्ली में स्थित है. इस इमारत का इतिहास 19वीं सदी से जुड़ा है. यह चांदनी चौक में है. चर्च की दीवारों पर क्राइस्ट और मैरी के जीवन से जुड़ी पेंटिंग की गई है. इस चर्च के सबसे पास लाल किला मेट्रो स्टेशन है.
 
 
वल्लार्पदम चर्च
 
ये चर्च केरल के एर्नाकुलम में है. इसको लोग ‘आवर लेडी ऑफ रैनसम’ के नाम से भी जानते हैं. ये अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है. इस चर्च में हर साल आने वाले पर्यटकों की संख्या हजारों में होती है. पुर्तगालियों ने 1524 ई. में इसे बनवाया था, लेकिन ये चर्च 1676 में आई बाढ़ की भेंट चढ़ गया. बाढ़ में चर्च को बहुत क्षति पहुंची. फिर 1951 में इस चर्च का दोबारा निर्माण कराया गया. साथ ही इसे राष्ट्रीय स्थल घोषित कर दिया गया.