आवाज़-द वॉयस/ नई दिल्ली
पूरा भारत आज ईद-उल-फितर का जश्न मना रहा है. रविवार को ईद का चांद दिखने के ऐलान के साथ ही देशभर में खुशी की लहर दौड़ गई. बाज़ारों में रौनक बढ़ गई, मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज की तैयारियाँ शुरू हो गईं, और लोग एक-दूसरे को मुबारकबाद देने लगे. सोमवार को देशभर में धूमधाम से ईद-उल-फितर मनाई जा रही है. इस मौके पर देश के विभिन्न हिस्सों से खुशियों की खबरें आ रही हैं.
May this Eid bring you and your family immense joy, peace, and prosperity. May Allah accept your prayers, fasts, and good deeds this Ramadan. Eid Mubarak 2025!#EidMubarak pic.twitter.com/l7ll0MaNpN
— Arshad Madani (@ArshadMadani007) March 30, 2025
ईद की शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई राष्ट्रीय और क्षेत्रीय नेताओं ने देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दीं.
राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने संदेश में कहा, "ईद-उल-फितर भाईचारे, करुणा और सामाजिक समरसता का प्रतीक है.. यह त्योहार हमें सहिष्णुता और मानवता की सेवा का संदेश देता है। मेरी कामना है कि यह पर्व सभी के जीवन में शांति, समृद्धि और खुशियां लाए."
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी देशवासियों को बधाई देते हुए कहा, "ईद-उल-फितर सांस्कृतिक विविधता और एकता का प्रतीक है. यह हमें सामाजिक सद्भाव और सौहार्द को बढ़ावा देने की प्रेरणा देता है। आइए, इस शुभ अवसर पर हम अपने समाज को और अधिक समावेशी और शांतिपूर्ण बनाने का संकल्प लें.."
सोमवार सुबह फज्र की नमाज के बाद देशभर में ईद-उल-फितर की विशेष नमाज अदा की गई. दिल्ली की जामा मस्जिद, लखनऊ की ऐशबाग ईदगाह, मुंबई के मिनारा मस्जिद, पटना की गांधी मैदान ईदगाह, हैदराबाद के मक्का मस्जिद और श्रीनगर की हजरतबल दरगाह समेत देशभर की बड़ी मस्जिदों और ईदगाहों में हजारों की संख्या में लोग नमाज अदा करने पहुंचने लगे. कश्मीर में भी ईद का जश्न जोरों पर है, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
रविवार को चांद दिखने के ऐलान के बाद बाज़ारों में रौनक बढ़ गई. दिल्ली की जामा मस्जिद के पास स्थित मीना बाजार, कोलकाता की जकारिया स्ट्रीट, हैदराबाद के चारमीनार बाजार, लखनऊ के अमीनाबाद और मुंबई के मोहम्मद अली रोड पर रातभर खरीदारी चलती रही.. लोग सेवइयां, सूखे मेवे, नए कपड़े और इत्र खरीदते नजर आए। पारंपरिक व्यंजनों की दुकानों पर भी भारी भीड़ रही..
#WATCH | Sambhal, Uttar Pradesh: CO Anuj Chaudhary says, "All arrangements have been made for the Eid celebration which is to be celebrated tomorrow...Adequate force has been deployed, and CCTV is being monitored...We are also using drones to monitor the area...No extra force is… pic.twitter.com/BxyVmuYS8X
— ANI (@ANI) March 30, 2025
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
देशभर में ईद-उल-फितर के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, हैदराबाद, पटना, कोलकाता, श्रीनगर समेत कई शहरों में पुलिस बल तैनात किया गया है.
जम्मू-कश्मीर में ईद के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 1,300 से अधिक ड्रोन निगरानी के लिए तैनात किए गए हैं. संवेदनशील इलाकों में अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है.
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं देते हुए कहा, "यह त्योहार हमें प्रेम, सहानुभूति और परोपकार का संदेश देता है. अल्लाह हम सबकी इबादतें कुबूल करे और देश में अमन-चैन बनाए रखे."
दलित नेता चंद्रशेखर आज़ाद ने भी सभी भारतीयों को ईद की बधाई दी और कहा, "ईद एकता, भाईचारे और इंसानियत की मिसाल है. हमें मिलकर एक समावेशी समाज बनाने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए."
कोलकाता, लखनऊ, भोपाल, पटना, जयपुर, चेन्नई, बेंगलुरु और अहमदाबाद समेत देश के विभिन्न हिस्सों में ईद की रौनक देखने को मिल रही है. हर जगह लोग नए कपड़े पहनकर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलने जा रहे हैं, मीठे पकवानों का आनंद ले रहे हैं और बच्चों को ईदी दे रहे हैं.
ईद के मौके पर पारंपरिक व्यंजन विशेष रूप से तैयार किए जाते हैं. घर-घर में शीरखुर्मा, बनारसी सेवइयां, लच्छा सेवइयां, बिरयानी, कबाब और तरह-तरह की मिठाइयों की महक फैली हुई है. मीठी ईद के नाम से प्रसिद्ध इस त्योहार पर हर कोई सेवइयों का आनंद ले रहा है. बाजारों में इत्र और सूखे मेवों की दुकानों पर भी भारी भीड़ देखी गई.
भारत में ईद-उल-फितर का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. यह पर्व न केवल मुसलमानों के लिए बल्कि पूरे देश के लिए प्रेम, भाईचारे और सामाजिक समरसता का प्रतीक है.
यह हमें एक-दूसरे के प्रति सहिष्णुता और करुणा का संदेश देता है. इस शुभ अवसर पर हम सभी देशवासियों को ईद-उल-फितर की दिली मुबारकबाद देते हैं.
ईद मुबारक!