वक्फ संशोधन कानून को लेकर दाऊदी बोहरा समुदाय ने जताया प्रधानमंत्री मोदी का आभार

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 18-04-2025
Dawoodi Bohra community expressed gratitude to Prime Minister Modi for the Waqf Amendment Act
Dawoodi Bohra community expressed gratitude to Prime Minister Modi for the Waqf Amendment Act

 

नई दिल्ली

वक्फ अधिनियम में हाल ही में हुए संशोधनों को लेकर देशभर में जहां एक ओर विरोध और कानूनी चुनौतियाँ सामने आ रही हैं, वहीं दूसरी ओर दाऊदी बोहरा समुदाय ने इस कानून का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उनका आभार जताया है.

17 अप्रैल को प्रधानमंत्री से हुई इस मुलाकात में बोहरा समुदाय के प्रतिनिधिमंडल ने संशोधित वक्फ अधिनियम को “ऐतिहासिक” बताया और इसे अपनी वर्षों पुरानी मांग की पूर्ति करार दिया.

समुदाय ने प्रधानमंत्री के 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के विज़न में विश्वास जताते हुए कहा कि यह कानून अल्पसंख्यकों के भीतर अल्पसंख्यक समुदायों की वास्तविक जरूरतों को समझने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है.

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि 1923 से वे वक्फ अधिनियम से छूट की मांग कर रहे थे, और अब जाकर इस मांग को मान्यता मिली है. प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हुए प्रतिनिधियों ने कहा कि यह कदम न सिर्फ दाऊदी बोहरा समुदाय बल्कि पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण है

इस बैठक में केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि बोहरा समुदाय का यह समर्थन बताता है कि सरकार द्वारा लाया गया संशोधन कानून, वास्तव में अल्पसंख्यकों के हित में है.

रिजिजू ने यह भी उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री ने स्वयं इस प्रतिनिधिमंडल को मिलने के लिए समय दिया, जो उनके समावेशी दृष्टिकोण को दर्शाता है.हालांकि, यह समर्थन ऐसे समय में सामने आया है जब कई मुस्लिम संगठन, धार्मिक विद्वान और मौलवी इस संशोधित कानून का विरोध कर रहे हैं.

उनका मानना है कि यह उनके धार्मिक अधिकारों में हस्तक्षेप है. कई संगठनों ने इसकी संवैधानिक वैधता को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी है.सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 5 मई को निर्धारित है। 16 और 17 अप्रैल को हुई प्रारंभिक सुनवाई में कोर्ट ने कानून के कुछ प्रावधानों पर अंतरिम रोक लगाई है और केंद्र सरकार से सात दिनों के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है..

प्रधानमंत्री मोदी और मंत्री रिजिजू ने इस बैठक की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर साझा करते हुए बोहरा समुदाय के समर्थन और आभार को सराहा. रिजिजू ने पोस्ट में लिखा, “दाऊदी बोहरा समुदाय द्वारा वक्फ संशोधन अधिनियम के समर्थन में प्रधानमंत्री से मिलना, उनके लंबे समय से चली आ रही मांग की पूर्ति को दर्शाता है.”

 

यह मुलाकात इस बात की मिसाल है कि सरकार किस प्रकार विविध समुदायों की विशिष्ट आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नीतियाँ बना रही है और संवाद के माध्यम से विश्वास कायम कर रही है.